पूर्व WWE चैंपियन John Cena ने AEW से मिल रहे कम्पटीशन को लेकर खुलकर की बात, दिया दिल छू लेने वाला बयान 

जॉन सीना WWE Crown Jewel 2023 के बाद ब्रेक पर चले गए
जॉन सीना WWE Crown Jewel 2023 के बाद ब्रेक पर चले गए

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) ने हॉल ऑफ फेम के स्तर का करियर बनाया है। उन्होंने हाल ही में WWE को AEW से मिल रहे कम्पटीशन को लेकर खुलकर बात की। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कई मौकों पर साबित किया है कि क्यों उन्हें बेस्ट स्पोर्ट्स एंटरटेनर कहा जाता है। सीना अभी रेसलिंग से रिटायर नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने मौजूदा समय में हॉलीवुड में अपना करियर बना लिया है।

इसके बावजूद सिनेशन लीडर फैंस का मनोरंजन करने के लिए समय-समय पर WWE में वापसी करते रहते हैं। जॉन सीना ने हाल ही में Insight with Chris Van Vliet पर नज़र आकर कई चीज़ों को लेकर चर्चा की। इस इंटरव्यू के दौरान उनसे WWE के टॉप कम्पटीटर AEW के बारे में पूछा गया। सीना का मानना है कि WWE के लिए कम्पटीशन होना काफी अच्छी बात है। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा,

"कम्पटीशन के लिए जगह है और कम्पटीशन काफी अच्छी चीज़ है। अगर आप मेरी कंपनी का ब्रांड नहीं पहनते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप बुरे परफॉर्मर हैं।"

बता दें, जॉन सीना पिछले साल The Iron Claw के प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट पर MJF के साथ दिखाई दिए थे। इन दोनों को साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस दौरान सीना ने MJF को कहा था कि वो एक दिन उन्हें WWE में देखना चाहते हैं।

John Cena ने अपने WWE डेब्यू को लेकर की बात

जॉन सीना जब अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं तो वो खुद की भी आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हैं। सीना ने क्रिस वैन विलीट को दिए इंटरव्यू के दौरान अपने WWE डेब्यू को साधारण बताया था। जॉन ने अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि उन दोनों (सीना & कर्ट एंगल) में कृतज्ञता, सब्र, बहादुरी और विनम्रता मौजूद है। साल 2002 में जॉन सीना ने रूथलेस अग्रेशन कहकर कर्ट एंगल से फाइट की थी। यह असफल साबित हुआ क्योंकि मैं ना ही रूथलेस था और ना ही अक्रामक। मैं मौके को नहीं देख पाया था। मेरी सोच यह थी कि आपको बाहर जाने का मौका मिल रहा है, आप जो कर सकते हैं वो करें और उन्हें दिखाए कि आप रेसलिंग कर सकते हैं।"

इसके साथ ही जॉन सीना ने कहा कि सुपरस्टार्स के लिए अपने गिमिक को अच्छे से निभाना जरूरी है और वो अपने युवा रूप और उनके आस-पास मौजूद लोगों को यही सलाह देंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications