WWE दिग्गज John Cena के साथ दिखाई दिया AEW का सबसे बड़ा चैंपियन, सोशल मीडिया पर शेयर की जबरदस्त तस्वीर

john cena mjf
WWE दिग्गज के साथ दिखाई दिया AEW का सबसे बड़ा चैंपियन

John Cena: WWE और AEW चाहे एक-दूसरे के विरोधी प्रमोशंस हों, लेकिन जरूरी नहीं कि यहां काम करने वाले रेसलर्स भी प्रतिद्वंदी हों। AEW सुपरस्टार MJF ने हाल ही में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के साथ तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपनी आगामी फिल्म The Iron Claw को प्रमोट किया है।

Ad

MJF मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनका टाइटल रन पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है। आपको बता दें कि John Cena हाल ही में The Iron Claw के क्रू को सपोर्ट करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने MJF के साथ तस्वीर खिंचवाई थी और AEW वर्ल्ड चैंपियन ने उसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Ad

MJF इस फिल्म में लांस वॉन एरिक नामक किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। ये MJF का फिल्मी पर्दे पर पहला अपीयरेंस होगा, लेकिन आपको याद दिला दें कि हाल ही में आई Justice League x RWBY: Super Heroes and Huntsmen नाम की एनीमेटेड मूवी में उन्होंने किलर क्रोक को अपनी आवाज दी थी।

WWE दिग्गज John Cena ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया अजीबोगरीब पोस्ट

16 बार के WWE चैंपियन John Cena को सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब और रहस्यमयी पोस्ट शेयर करने के लिए जाना जाता है। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जो किसी कपड़े के फैब्रिक जैसा दिखाई दे रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ये फैब्रिक AEW सुपरस्टार MJF के स्कार्फ से काफी मेल खा रहा है क्योंकि उसपर ऐसी ही धारियां बनी हुई हैं।

जॉन के अन्य पोस्ट्स की तरह इस बार भी कह पाना मुश्किल है कि द चैम्प इस पोस्ट के जरिए क्या कहना चाह रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है जैसे वो MJF से मुलाकात के बाद काफी प्रभावित हुए हैं।

MJF चाहे अपनी पहली फिल्म कर रहे हों, लेकिन जॉन सीना फिल्मी दुनिया में बहुत अच्छी पहचान बना चुके हैं और उनकी गिनती बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार्स में की जाती है। उनकी हालिया फिल्म Freelance रही जिसे उस समय रिलीज किया गया था जब हॉलीवुड में SAG-AFTRA हड़ताल चल रही थी, शायद इसी कारण जॉन की वो फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही थी

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications