WWE दिग्गज John Cena की बढ़ी मुश्किलें, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म को लेकर बहुत बुरी खबर आई सामने

john cena freelance movie wwe
जॉन सीना की फिल्म के लिए बुरी खबर

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने सितंबर महीने की शुरुआत में WWE में वापसी की थी और तभी से स्मैकडाउन (SmackDown) पर नियमित रूप से अपीयरेंस देते आ रहे हैं। वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अपने करियर को लेकर भावुक हो गए थे, वहीं अब उनके सामने एक और परेशानी खड़ी हो गई है।

ऐसा लगता है जैसे उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म, Freelance अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। ये एक एक्शन-कॉमेडी मूवी है, जिसमें John Cena ने एलिसन ब्री नामक महिला को सिक्योरिटी प्रदान करने का किरदार निभाया है।

ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उनकी फिल्म अच्छा नहीं कर पा रही है और लोग इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। Rotten Tomatoes पर Freelance को 0% की बेकार रेटिंग मिली है। ऐसा होना केवल जॉन सीना ही नहीं बल्कि किसी भी मूवी स्टार के लिए बहुत खराब बात है। उम्मीद है कि इससे द चैम्प के रेसलिंग प्लान्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

WWE Crown Jewel 2023 में मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे John Cena

John Cena WWE में वापसी के बाद से ही द ब्लडलाइन के बड़े दुश्मन बने हुए हैं। इस बीच रोमन रेंस की वापसी हुई, लेकिन द चैम्प ने कहा कि वो यहां ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने नहीं आए हैं। उन्होंने एलए नाइट को रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के रूप में पेश करने में अहम भूमिका निभाई है।

अब एक तरफ Crown Jewel में रोमन रेंस vs एलए नाइट मैच का ऐलान किया जा चुका है, वहीं सोलो सिकोआ के रूप में द ब्लडलाइन का एक और मेंबर आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में एक्शन में नज़र आएगा। इस हफ्ते SmackDown में सिकोआ ने जॉन सीना पर पीछे से अटैक कर दिया था, जिसके बाद उनके Crown Jewel में मैच की पुष्टि की गई है।

एक तरफ जॉन सीना पिछले 2 हफ्तों से यही कहते आ रहे हैं कि वो शायद ज्यादा समय तक रेसलिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो अपनी रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं और देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी 2 हजार से भी ज्यादा दिनों से चली आ रही सिंगल्स मैचों में लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now