John Cena Make Big Announcement: WWE Royal Rumble 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। जॉन सीना (John Cena) का जलवा भी फैंस को मेंस रॉयल रंबल मुकाबले में देखने को मिला। ये उनके रिटायरमेंट टूर का पहला मैच था। सीना ने 23वें नंबर पर एंट्री की और 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे। हालांकि, वो रंबल मैच जीतने में नाकाम रहे। खैर प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्गज ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ये उनका अंतिम रंबल मुकाबला था। शायद उनकी इस बात को सुनकर फैंस का दिल टूट गया होगा।
Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में जॉन सीना ने आकर रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। सीना जीत के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे। उन्हें लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही थीं। हालांकि, अब सभी चीजों पर विराम लग गया है। रंबल मैच के अंत में सीना के साथ जे उसो बचे थे। दोनों ने मुकाबले में जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश की। जे को लास्ट में सफलता मिली। उन्होंने सीना को एलिमिनेट कर अपने करियर में इतिहास रच दिया।
Royal Rumble के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना ने अपनी दिल की बात बताते हुए कहा कि ये उनका अंतिम रॉयल रंबल मैच था। सीना के अनुसार,
मैं इस बिजनेस में पिछले 23 सालों से हूं। Royal Rumble की रात मेरे लिए बहुत खास थी। मुझे अब अहसास हो गया है कि ये मेरा आखिरी रॉयल रंबल मैच था। इसके बाद मैं कभी रंबल मैच में कम्पीट नहीं करूंगा।
WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना का दिखेगा जलवा
जॉन सीना इस साल कुछ बड़े मुकाबले लड़ने वाले हैं। रॉयल रंबल मैच में उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता। इसके बाद सीना ने एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि वो WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का अवसर सुरक्षित करने के लिए आगामी Elimination Chamber मैच में कम्पीट करेंगे। सीना अभी भी पीछे नहीं हट रहे हैं। वो चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं। उन्हें ये मौका मिल भी सकता है। अब देखना होगा कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।