Royal Rumble Results: WWE का साल 2025 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) अब खत्म हो चुका है। शो की शुरुआत विमेंस रंबल मैच के साथ हुई, जिसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। तीसरा मैच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ और मेन इवेंट में मेंस रंबल मैच देखने को मिला। शो में एक्शन की कमी नहीं थी और कई रेसलर्स की वापसी देखने को मिली। दूसरी कंपनी के रेसलर्स भी दिखाई दिए। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Royal Rumble 2025 में क्या-क्या हुआ।
WWE Royal Rumble 2025 के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) इयो स्काई और लिव मॉर्गन ने विमेंस Royal Rumble मैच की शुरुआत की। इस मुकाबले के दौरान एलेक्सा ब्लिस, ट्रिश स्ट्रेटस, निकी बैला जैसे स्टार्स की वापसी देखने को मिली। जॉर्डिन ग्रेस ने डेब्यू किया, तो इसके साथ ही जैडा पार्कर, लैश लैजेंड, रॉक्सेन परेज़, जूलिया और स्टैफनी वकेर जैसे NXT स्टार्स भी इस मैच का हिस्सा बनीं। नाया जैक्स ने काफी एलिमिनेशन किए। हालांकि, अंत में शार्लेट फ्लेयर ने परेज़ को एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीता।
-) WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच देखने को मिला। DIY ने मैच में पिन करते हुए लीड बनाई, तो जल्द ही एलैक्स शैली-क्रिस सैबिन ने भी पहला फॉल हासिल किया। अंत में MCMG जीत के करीब थे, लेकिन स्ट्रीट प्रॉफिट्स के हील टर्न का नुकसान उन्हें हुआ और DIY टाइटल रिटेन करने में कामयाब हुए।
-) कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज करने के लिए सभी हदें पार कर दी। उन्होंने एक दूसरे पर जमकर गुस्सा निकाला। कोडी ने केविन को लहूलुहान कर दिया और फिर लैडर पर उन्हें स्लैम भी दिया। अंत में रोड्स ने लैडर पर चढ़कर टाइटल हासिल करते हुए यह मैच जीता और अपना टाइटल रिटेन किया।
-) मेंस Royal Rumble मैच मेन इवेंट में हुआ। रे मिस्टीरियो और पेंटा ने मुकाबले की शुरुआत की। जॉन सीना, रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स मैच का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए। ब्रॉन ब्रेकर, जेकब फाटू और रोमन रेंस ने कई रेसलर्स को एलिमिनेट किया। रॉलिंस ने एलिमिनेट होने के बाद रोमन रेंस और सीएम पंक पर अटैक कर दिया। अंत में जे उसो ने जॉन सीना को एलिमिनेट किया और इसी के साथ अपने करियर में पहली बार यह मैच जीता।