WWE के पूर्व चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा खुलासा, क्या जल्द कहेंगे गुडबाय?

WWE
WWE के पूर्व चैंपियन को लेकर अहम जानकारी सामने आई (Photo: WWE.com)

Kevin Owens Revealed His Current Contract: WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर इस बार बड़ा खुलासा किया है। बहुत बड़ी जानकारी उन्होंने दी है। आप सभी को पता है कि ओवेंस WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। रिंग में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहता है। फैंस का समर्थन भी उन्हें जोरदार अंदाज में मिलता है।

31 अगस्त को Bash In Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन जर्मनी में होगा। इस शो में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक केविन और कोडी ने एक-दूसरे का सहयोगी बनकर काम किया है।

The Takedown on SI को हाल ही में केविन ओवेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उन्होंने बताया कि WWE के साथ उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट साल 2025 की शुरूआत में खत्म होने वाला है। वैसे WWE स्टार्स अपनी डील के बारे में कभी खुलकर बात नहीं करते हैं। ओवेंस का WWE के साथ फ्यूचर अभी असमंजस में दिख रहा है। वो कंपनी को बहुत जल्द गुडबाय भी कह सकते हैं।

केविन ओवेंस की राइवलरी इस साल ब्लडलाइन से भी रही। कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर उन्होंने काम किया। Bash In Berlin में कोडी के साथ उनके मुकाबले की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। कहा जा रहा है कि वो इस इवेंट में हील टर्न ले सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर पुराने वाले केविन फैंस को देखने को मिलेंगे।

क्या WWE Bash In Berlin 2024 में केविन ओवेंस बन पाएंगे चैंपियन?

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी अभी तक शुरू नहीं हुई है। कहीं ना कहीं फैंस इस बात से नाराज दिख रहे हैं। Bash In Berlin में होने वाले टाइटल मुकाबले के लिए ज्यादा लोग उत्सुक नहीं हैं। इसका कारण है कि दोनों के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिला। ब्लू ब्रांड में केविन ने कोडी के ऊपर हमला करने का नाटक किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब देखना होगा कि इन दोनों के बीच मुकाबला कैसा रहेगा। ओवेंस के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का इस बार सुनहरा मौका होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now