"मैं जानने के लिए उत्सुक हूं कि Brock Lesnar के खिलाफ रीमैच क्यों नहीं मिला"- फेमस WWE Superstar का बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

Brock Lesnar: WWE में साल 2012 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने वापसी की थी। कई दिग्गजों के साथ उनके मुकाबले हुए और कंपनी ने भी उन्हें तगड़ा पुश दिया। वैसे शुरूआत से ही WWE ने लैसनर को बड़े सुपरस्टार के रूप में देखा था। लैसनर का कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) के साथ सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ था। लैसनर ने कोफी को बहुत समय में हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।

कोफी को लैसनर के खिलाफ कभी भी रीमैच नहीं मिल पाया। WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हारकर कोफी ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। करीब 6 महीने बाद कोफी का मैच लैसनर के साथ हुआ। 8 सेकेंड में लैसनर ने कोफी को हरा दिया था। कोफी को कभी रीमैच नहीं मिला और इस बात से हमेशा फैंस भी नाराज रहे।

WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार पर दिया बयान

NBC Sports को हाल ही में कोफी ने अपना इंटरव्यू दिया। कोफी किंग्सटन ने कहा,

मुझे नहीं पता कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रीमैच क्यों नहीं मिला। मैं जानने के लिए उत्सुक हूं कि ऐसा क्यों हुआ। इस इंडस्ट्री में कई चीजें हैं जिनके बारे में सोचना पड़ता है। कई बार आपको कुछ फैसलों से हटकर काम करना पड़ता है। कभी पीछे भी हटना पड़ता है। इस मैच में क्या हुआ था वो भी मुझे पता नहीं है। लैसनर ने किस कारण ये किया मुझे नहीं पता। हालांकि जो भी हुआ मुझे कभी इसे लेकर बुरा नहीं लगा। मैं इन चीजों से हार मानने वाला नहीं हूं। मेरा करियर अभी बहुत लंबा है और मुझे आगे के बारे में सोचना है।

youtube-cover

कोफी किंग्सटन का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा था। हालांकि इसका अंत अच्छा नहीं हुआ। फैंस आज भी WWE की बुकिंग पर सवाल खड़े करते हैं। खैर कोफी का करियर WWE में टैग टीम डिवीजन में हमेशा शानदार रहा। लैसनर के खिलाफ इतनी बड़ी हार जरूर कोफी को चुभती होगी। आज भी कोफी की हार को फैंस द्वारा याद किया जाता है। देखना होगा कि कोफी को कभी फ्यूचर में रीमैच मिल पाएगा या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links