"फैंस ने उम्मीद नहीं की थी"- पूर्व WWE चैंपियन ने Brock Lesnar से 7 सेकंड्स में मिली हार को लेकर दिया बड़ा बयान

लैसनर इस समय भी WWE के सबसे बड़े ड्रा में से एक हैं
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को आसानी से हराया था

Brock Lesnar: पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) ने 2019 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ हुए मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि ये मैच उनके लिए आर्थिक रूप से काफी ज्यादा फायदेमंद रहा था। इस मैच में उन्हें सिर्फ 7 सेकंड्स में हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा निराश हुए थे।

पूर्व WWE चैंपियन Kofi Kingston ने Brock Lesnar के साथ हुए मैच को लेकर कही बड़ी बात

हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने Out of Character को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ हुए मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत लोगों ने ऐसे रिजल्ट की उम्मीद नहीं की थी। इस मैच को लेकर उन्होंने बताया,

"ब्रॉक लैसनर ने F5 हिट किया और मैच खत्म! बहुत से लोगों ने इस मैच के ऐसे खत्म होने की उम्मीद नहीं की थी, लेकिन क्या आपको पता है कि मुझे एक घंटे रेसलिंग ना करने के बाद भी पैसे दिए थे। यह अभी तक मेरे द्वारा सबसे कम समय में कमाए गए सबसे ज्यादा पैसे हैं, पिछले साल के Royal Rumble को छोड़कर!"
Kofi Kingston just fell into a chair. The spot of every year. #RoyalRumblehttps://t.co/DmmZRTJ125

WrestleMania 2019 में उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती थी। उनके WWE चैंपियन बनने पर फैंस काफी ज्यादा खुश थे। ये WWE इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक था। हालांकि, उनका ये टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल सका था और ब्रॉक लैसनर ने उन्हें टाइटल मैच में बड़ी जल्दी हरा दिया था।

उनकी इस तरह की हार के बाद फैंस ने WWE की बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा आलोचना की थी। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार के बाद से कोफी किंग्सटन वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर हैं। WrestleMania 35 में उनका चैंपियन बनना WWE इतिहास के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक रहेगा। फिलहाल कोफी NXT टैग टीम चैंपियन हैं।

Kofi Kingston and Xavier Woods lock ups are always so unserious 😂😂https://t.co/COuDQSIiDv

WWE लगातार उन्हें टैग टीम डिवीजन में ही बुक कर रहा है। फैंस को उम्मीद है कि कोफी को एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन के रूप में टाइटल रन मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment