Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को WWE में आखिरी बार इसी साल मई के एक स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में परफॉर्म करते देखा गया था, जहां उनकी और मैट रिडल (Matt Riddle) की टीम द उसोज़ के हाथों रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप को हार गई थी। उसके बाद द वाइपर को ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है।
अब NBC Sports Boston को दिए एक हालिया इंटरव्यू में कोफी किंग्सटन ने कई विषयों पर चर्चा की। यहां उन्होंने Crown Jewel के अलावा ये भी बताया कि वो अपनी Survivor Series टीम में किस सुपरस्टार को शामिल करना चाहेंगे। उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए ऑर्टन का नाम लिया, लेकिन उनकी वापसी के संबंध में उन्होंने संकोच करते हुए कहा:
"मुझे नहीं लगता कि रैंडी ऑर्टन, Survivor Series से पहले वापस आने वाले हैं लेकिन अगर वो उपलब्ध होते तो मैं उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करता। मैं ऐसा उनके अनुभव और द वाइपर कैरेक्टर के लिए करता।"
द लिजेंड किलर ही ऐसे अकेले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं, जिन्हें द न्यू डे के मेंबर अपनी Survivor Series टीम में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में वापसी करने वाले ब्रे वायट के साथ टीम बनाने की इच्छा जताई है।
कमर में चोट के कारण WWE से ब्रेक पर चले गए हैं रैंडी ऑर्टन
कुछ हालिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन, रैंडी ऑर्टन द्वारा ब्रेक लेने का कारण कमर में आई चोट है। वहीं डेव मैल्टज़र ने द वाइपर की चोट पर बड़ा अपडेट दिया था और ये भी बताया कि कंपनी के अधिकारी उनकी चोट को लेकर कितने चिंतित हैं।
मैल्टज़र ने कहा,
"कंपनी के अधिकारी रैंडी ऑर्टन की चोट को लेकर बहुत चिंतित हैं।"
अभी के लिए रैंडी ऑर्टन की वापसी के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो 2023 में WWE WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में शामिल रहने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।