"महान खिलाड़ी"- पूर्व WWE चैंपियन ने वर्ल्ड के सबसे बड़े फुटबॉलर Lionel Messi की तारीफ में दिया बहुत बड़ा बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार का लियोनल मेसी को लेकर बयान
WWE सुपरस्टार का लियोनल मेसी को लेकर बयान

Drew McIntyre: FIFA World Cup 2022 खत्म हो गया। फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया और वर्ल्ड कप जीत लिया। खैर WWE सुपरस्टार्स की नजरें भी वर्ल्ड कप पर बनी हुई थी। सभी अपने-अपने देश को सपोर्ट कर रहे थे। WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने अब अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (Lionel Messi) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

फुटबॉल की दुनिया में मेसी का नाम गूंजता हैं। इस बार भी वर्ल्ड कप में उन्होंने कारनामा किया। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने गोल दागे। मेसी का ये अंतिम वर्ल्ड कप था। सभी चाहते थे कि वो चैंपियन बन जाएं। ऐसा ही देखने को भी मिला।

WWE के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की खास प्रतिक्रिया सामने आई

WWE सुपरस्टार और पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने मेसी की तारीफ की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने मेसी को महान खिलाड़ी बताया और अर्जेंटीना को जीत की बधाई दी।

मैकइंटायर फुटबॉल के बहुत बड़े चाहने वाले हैं। हमेशा वो इस गेम को लेकर अपनी बात रखते रहते हैं। मैकइंटायर भी WWE में अब अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। पिछले कुछ साल उनके लिए बहुत ही शानदार रहे। दो बार WWE चैंपियनशिप वो हासिल कर चुके हैं। कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही। इस समय भी ब्लू ब्रांड में वो अच्छा काम कर रहे हैं।

मैकइंटायर को आने वाले समय में बड़ा पुश जरूर दिया जाएगा। WWE में रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 800 दिन से ज्यादा हो गए। सवाल खड़ा हो रहा है कि अब उनकी बादशाहत कौन खत्म करेगा। इस लिस्ट में मैकइंटायर का नाम भी शामिल है। कई फैंस को लगता है कि ड्रू ही अंत में रोमन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम करेंगे। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। ट्रिपल एच इस समय सभी सुपरस्टार्स के साथ एक प्लान के तहत काम कर रहे हैं। ड्रू के लिए भी उन्होंने जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान तैयार किया होगा। अगले साल किसी बड़ी चैंपियनशिप के साथ मैकइंटायर नज़र आ सकते हैं।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now