WWE Raw में दिग्गज की हुई बुरी तरह बेइज्जती और 4 साल बाद फेस टर्न के दिए संकेत, जल्द होगा महा-मुकाबला?

the miz babyface turn
पूर्व WWE चैंपियन ने दिए बेबीफेस टर्न लेने के संकेत

WWE: गुंथर (Gunther) पिछले 500 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE आईसी चैंपियन बने हुए हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में उन्हें Miz TV पर गेस्ट के रूप में एंट्री लेते हुए देखा गया, लेकिन सैगमेंट में उन्होंने द मिज़ (The Miz) पर तंज कसने शुरू कर दिए थे। इसी सैगमेंट में एक पूर्व चैंपियन ने बेबीफेस टर्न लेने के संकेत दिए हैं।

आपको बता दें कि द मिज़ इतिहास के सबसे महान आईसी चैंपियंस में से एक रहे हैं और 2 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके हैं। Raw में द रिंग जनरल ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को अपमानित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद मिज़ ने हील रेसलर्स पर अटैक करते हुए खुद को बचाने की कोशिश की।

द इम्पीरियम Raw के टॉप हील फैक्शंस में से एक है और द मिज़ का उनके खिलाफ खड़े होना स्पष्ट संकेत दे रहा है कि वो बहुत जल्द ऑफिशियल रूप से बेबीफेस बन सकते हैं। दूसरी ओर उनका लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का मजाक बनाना और उनके प्रोमो को मिले क्राउड रिस्पॉन्स से पता चलता है कि मिज़ 4 सालों के बाद बेबीफेस के रूप में नज़र आने वाले हैं।

WWE Raw में अगले हफ्ते The Miz के बड़े मैच का हुआ ऐलान

Miz TV सैगमेंट में गुंथर के साथ कन्फ्रंटेशन के बाद द मिज़ ने बैकस्टेज एडम पीयर्स के पास जाकर द रिंग जनरल के खिलाफ WWE आईसी चैंपियनशिप मैच की मांग की, लेकिन पीयर्स ने कहा कि उन्हें ऐसे ही टाइटल शॉट नहीं दिया जा सकता।

Raw के जनरल मैनेजर ने कहा कि द मिज़ को आईसी टाइटल शॉट पाने के लिए अगले हफ्ते नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में ब्रॉन्सन रीड का सामना करना होगा। ब्रॉन्सन रीड वही सुपरस्टार हैं, जिन्हें कुछ हफ्तों पहले रेड ब्रांड में हराकर गुंथर ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था

WWE में फिलहाल Crown Jewel 2023 की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन अगले हफ्ते द मिज़ के पास चैंपियनशिप मैच पाने का मौका होगा। वो आज तक 8 बार आईसी चैंपियन बन चुके हैं और गुंथर को हराकर नौवीं बार इस टाइटल को जीत सकते हैं। ऐसा करते ही वो सबसे ज्यादा बार आईसी चैंपियन बनने के मामले में क्रिस जैरिको के 9 बार टाइटल जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now