WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने इस बार दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को लेकर बड़ा बयान दिया है। एजे स्टाइल्स ने कहा कि सीना उनके करियर के अभी तक के सबसे दमदार प्रतिद्वंदी रहे हैं। साल 2016 में एजे स्टाइल्स ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। एजे स्टाइल्स की राइवलरी जॉन सीना के साथ हुई थी। स्टाइल्स को इसका बहुत फायदा मिला और WWE ने भी उन्हें अच्छा पुश दिया। WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को लेकर दिया बड़ा बयानएजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच काफी तगड़े मुकाबले हुए थे। ये मुकाबले आज भी फैंस को याद रहते हैं। एजे स्टाइल्स कई बार कह चुके हैं कि जॉन सीना की वजह से उन्हें आगे बढ़ने में काफी मदद मिली। NDTV Sports को हाल ही में एजे स्टाइल्स ने अपना इंटरव्यू दिया। एजे ने सीना की तारीफ करते हुए कहा, जॉन सीना से ज्यादा मेहनती इंसान मैंने कोई नहीं देखा। बहुत ही शादनार परफॉर्म जॉन सीना करते हैं। जॉन सीना को जो चाहिए होता है वो ले लेते हैं। उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं होती है। अपने करियर में जो भी उन्होंने किया वो सभी चीजें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। जॉन सीना के साथ जो मैच हुए वो ब्रॉक लैसनर से भी खास थे। मेरे जॉन सीना के साथ शानदार मुकाबले रहे और इस बारे में मैंने सोचा भी नहीं था। जॉन सीना भी इससे पहले कई बार एजे स्टाइल्स की तारीफ कर चुके हैं। एजे स्टाइल्स ने काफी कम समय में WWE में अच्छी सफलता हासिल कर ली। अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीता। WWE ने जब भी स्टाइल्स को पुश दिया उन्होंने इसका फायदा उठाया। एजे स्टाइल्स का सिंगल रन भी जबरदस्त रहा। बेबीफेस रूप में उन्होंने अच्छी सफलता हासिल की। टैग टीम डिवीजन में भी स्टाइल्स ने अच्छा काम किया। जॉन सीना पिछले साल WWE टीवी पर नजर आए थे। रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी रही थी। जॉन सीना ने कहा था कि वो दोबारा रिंग में वापसी करेंगे। अब देखना होगा उनकी एंट्री कब होगी।WWE on BT Sport@btsportwwe"A lot of people didn't think it would happen, Cena was the big dog over here, I was the big dog over there.""He's easily my favourite feud in WWE."Every time @AJStylesOrg and @JohnCena stepped in the ring they created magic together 🤩The match at SummerSlam in 2016 was 10:41 AM · Jul 28, 202021939"A lot of people didn't think it would happen, Cena was the big dog over here, I was the big dog over there.""He's easily my favourite feud in WWE."Every time @AJStylesOrg and @JohnCena stepped in the ring they created magic together 🤩The match at SummerSlam in 2016 was 👌 https://t.co/nbSHYw3fgt