WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानWWE ड्राफ्ट में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को ब्लू ब्रांड में डाल दिया गया है। मैकइंटायर अब ब्लू ब्रांड में बवाल मचाएंगे। ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट होने के बाद लगातार मैकइंटायर ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुनौती दी है। कई बार वो कह चुके हैं कि रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। DAZN को दिए गए इंटरव्यू में एक बार फिर पूर्व चैंपियन मैकइंटायर ने बड़ा बयान दिया है। मैकइंटायर ने कहा कि रोमन रेंस के साथ उनका बिजनेस अधूरा रह गया है। यानी की मैकइंटायर ने एक बार फिर कड़ी चुनौती रोमन रेंस को दे दी है।WWE SmackDown में अब नजर आएंगे ड्रू मैकइंटायरपिछले साल रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच एक मैच हो चुका है। फैंस ने इस मैच को काफी पसंद किया। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोमन रेंस की इस मैच में जीत हुई। इसके बाद से लगातार फैंस इन दोनों की राइवलरी देखना चाहते थे। मैकइंटायर के ब्लू ब्रांड में जाने से अब फैंस को ये राइवलरी देखने को मिलेगी। मैकइंटायर ने इस बार कहा,मेरा रोमन रेंस के साथ अधूरा बिजनेस रहा है। ब्लू ब्रांड में पहले भी मेरे लिए चीजें सही नहीं गई थी। रोमन रेंस इस समय बॉस का काम कर रहे हैं और उनके साथ राइवलरी के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। क्या पता ये अभी ना हो? फ्यूचर में ये चीज हो सकती है। जब भी ये राइवलरी होगी बहुत बड़ी होगी। अब मैं उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। रोमन रेंस पिछले एक साल से टॉप पर बने हुए है। इस समय एक अलग लेवल पर वो काम कर रहे हैं। उनका कैरेक्टर रिंग में बहुत ही जबरदस्त है। मैं अब उनके लेवल तक पहुंचना चाहता हूं। मैं उन्हें नीचे गिराना चाहता हूं।Roman Reigns@WWERomanReignsI am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft8:04 AM · Oct 2, 2021181982108I am the one. #AcknowledgeMe #WWEDraft https://t.co/BP4jQDJ86yमैकइंटायर और रोमन रेंस की राइवलरी होना अब तय लग रहा है। इसकी शुरूआत कब होगी ये किसी को नहीं पता है। फैंस भी इस राइवलरी को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। रोमन रेंस ने अभी तक मैकइंटायर को लेकर कोई बड़ा बयान नहीं दिया है लेकिन जल्द ही वो इन सभी बातों का जवाब देंगे।