Cody Rhodes: WWE में इन दिनों कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी वापसी की खबरों को लेकर चर्चाओं में घिरे हुए हैं। आपको याद दिला दें कि रोड्स इस समय उस चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, जो उन्हें हैल इन ए सैल (Hell in a Cell 2022) की तैयारी के समय आई थी।वो चोट से उबरने के साथ WWE 2K23 वीडियो गेम की शूटिंग भी कर रहे हैं। एक तरफ वो अपनी वापसी की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन दूसरी ओर उम्मीद की जा रही है कि सैथ रॉलिंस जल्द दोबारा हील बन सकते हैं।आपको याद दिला दें कि उन्होंने ब्लॉन्ड बालों वाला लुक अपना लिया है और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वो बॉबी लैश्ले और ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बेबीफेस की भूमिका निभा रहे थे।अब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए कहा है कि रॉलिंस जल्द ही दोबारा विलेन किरदार में नज़र आ सकते हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि रॉलिंस, हील कैरेक्टर में आकर कई बार कोडी रोड्स का जिक्र करते हुए दिखाई देंगे।Xero News@NewsXeroI'm told Seth Rollins will be slowly leaning more into his heel side once again in the next few weeks as we prepare for Cody Rhodes to return.Expect Seth to mention Cody's name again sooner rather than later.18518I'm told Seth Rollins will be slowly leaning more into his heel side once again in the next few weeks as we prepare for Cody Rhodes to return.Expect Seth to mention Cody's name again sooner rather than later.WWE Royal Rumble में वापसी की रिपोर्ट्स के बीच कोडी रोड्स अच्छी शेप में नज़र आएजैसे-जैसे WWE Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट पास आ रहा है, वैसे-वैसे कोडी रोड्स की इस इवेंट में वापसी की खबरें तूल पकड़ रही हैं। रोड्स इस समय रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उन्होंने ट्रेनिंग जारी रखते हुए खुद की बॉडी को अच्छी शेप में रखा है।उन्हें हाल ही में अटलांटा में स्थित स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन सेंटर में एक फैन के साथ तस्वीर खिंचाते देखा गया। इस तस्वीर में वो बहुत फिट दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शाता है कि उनकी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। View this post on Instagram Instagram Postकाफी फैंस का मानना है कि Royal Rumble 2023 में कोडी रोड्स का सामना रोमन रेंस से हो सकता है, जिसमें वो ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर सकते हैं। मगर फिलहाल के लिए फैंस को उनकी वापसी के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।