WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को एक बार फिर पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने चुनौती दे दी है। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में पिछले साल रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की। हालांकि ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी। चैंपियन VS चैंपियन मैच इनके बीच हुआ था। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को लेकर दिया बड़ा बयानGiveMeSports को हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। मैकइंटायर ने कहा कि वो ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट होने के लिए तैयार है। सबसे बड़ी बात उन्होंने कही कि वो रोमन रेंस के साथ भी राइवलरी के लिए तैयार है। मैकइंटायर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि,रोमन रेंस ने के साथ कुछ ना कुछ हो तो मुझे हमेशा मजा आता है। WWE के टॉप पर वो इस समय चल रहे हैं। अपने करियर का सबसे अच्छा काम वो इस समय कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उनके साथ मेरी राइवलरी भी जबरदस्त रहेगी। मुझे ज्यादा टाइम उनके साथ काम करने को मिलेगा तो अच्छा लगेगा। मैं मोमेंटम जारी रखना चाहता हूं और जब मुझे मौका मिलेगा तो काम करने के लिए तैयार रहूंगा। रेंस का मोमेंटम भी इस समय सही चल रहा है और हमारे बीच बड़े मैच होंगे तो मजा आएगा। मैं दोबारा उनके साथ मुकाबले के लिए तैयार हूं।WWE@WWE.@DMcIntyreWWE has #UniversalChampion @WWERomanReigns' attention. #SmackDown @HeymanHustle4:30 AM · Nov 15, 20203450212.@DMcIntyreWWE has #UniversalChampion @WWERomanReigns' attention. #SmackDown @HeymanHustle https://t.co/hFLABv7CYSRaw में अभी तक मैकइंटायर का जबरदस्त रन रहा है। साल 2020 में WWE चैंपियनशिप उनके पास रही। ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। रेड ब्रांड में बहुत बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैकइंटायर का मुकाबला हुआ था। रैंडी ऑर्टन, शेमस और बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही। मैकइंटायर ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट होने के लिए अब पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि मैकइंटायर को इस बार ड्राफ्ट में सबसे ऊपर रखा जाएगा और वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन जाएंगे। वैसे रोमन रेंस और मैकइंटायर की राइवलरी सभी देखना चाहते हैं।