पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने टायसन फ्यूरी (Tyson Fury) को एक बार फिर चुनौती दे दी। दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी का बहुत बड़ा नाम हैं। मैकइंटायर ने साफ-साफ कह दिया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वो टायसन फ्यूरी के साथ नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच लड़ेंगे।WWE सुपरस्टार मैकइंटायर ने टायसन फ्यूरी को लेकर दी प्रतिक्रियाWWE में मैच को लेकर टायसन फ्यूरी और मैकइंटायर बड़े बयान दे चुके हैं। दोनों WWE रिंग में मैच लड़ना चाहते हैं। WWE रिंग में टायसन फ्यूरी ने सिर्फ एक मैच लड़ा है। WWE Crown Jewel 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टायसन फ्यूरी का मैच हुआ था। फ्यूरी ने इस मैच में जीत हासिल की थी। Metro को हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। मैकइंटायर ने कहा कि वो टायसन फ्यूरी के खिलाफ नो DQ मैच चाहते हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, हम दोनों फैंस को अच्छा मैच दे सकते हैं। फ्यूरी ने अपना पहला मैच अच्छा लड़ा था। फैंस की उम्मीद के मुताबिक उन्होंने काम किया था। मेरे साथ भी उनका पहला मैच अच्छा होगा। अगर इस मैच में कोई शर्त होगी तो फैंस को काफी मजा आएगा। वैसे ये चीजें मेरे हाथ में नहीं है। एंटरटेनमेंट के हिसाब से ही चीजें देखी जाएंगी। मैं इस मैच में अपनी जॉब करूंगा। अच्छा मैच देेने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ेगा कि फ्यूरी कहां से आए है। नो डिस्क्वालिफिकेशन मैच अगर होगा तो फिर बहुत अच्छा रहेगा। कुछ महीने पहले The inSide Kradle पॉडकास्ट को मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया था। यहां मैकइंटायर ने टायसन फ्यूरी को मैच के ललकारा था। उन्होंने कहा,पीकॉक के जरिए हम इस समय पूरी दुनिया में पहुंच सकते हैं और ये शानदार नेटवर्क है। अब यहां से ड्रू मैकइंटायर VS टायसन फ्यूरी का मैच पूरी तरह संभव है। मेरे हिसाब से ये मैच होना चाहिए। अगर ये मैच होता है तो फिर ये यूनाइटेड किंगडम में आजतक का सबसे बड़ा मैच होगा और पूरी दुनिया की नजरें इस पर रहेंगी।टायसन फ्यूरी और मैकइंटायर का मैच हर कोई देखना चाहता है। मैकइंटायर इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। खुद फ्यूरी भी इस मैच को लेकर बयान दे चुके हैं। WWE में फैंस को आगे जाकर ये मैच देखने को मिल सकता है।WWE on BT Sport@btsportwwe“Shout out @DMcIntyreWWE! He’s been calling me out, he doesn’t want to catch a left hook!”“He’s 6”6 but he’s chiseled! I want to fight him but he’s got a good body!”The WWE Champion is on @Tyson_Fury’s radar 👀Give 👏 Us 👏 This 👏 Fight 👏9:15 AM · May 15, 20201026141“Shout out @DMcIntyreWWE! He’s been calling me out, he doesn’t want to catch a left hook!”“He’s 6”6 but he’s chiseled! I want to fight him but he’s got a good body!”The WWE Champion is on @Tyson_Fury’s radar 👀Give 👏 Us 👏 This 👏 Fight 👏 https://t.co/Z4o0pzowgP