WWE Royal Rumble 2023 से पहले पूर्व चैंपियन ने अपने नए लुक से चौंकाया, जबरदस्त हेयरस्टाइल के साथ कुछ ऐसे आए नजर

Pankaj
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
पूर्व WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

AJ Lee: WWE Royal Rumble का आयोजन कुछ ही दिनों बाद होगा। यहां होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी रहती हैं। पूर्व डिवाज चैंपियन एजे ली (AJ Lee) कभी भी विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं रही। हालांकि इस बार लग रहा है कि उनकी एंट्री होगी। उनका नया लुक भी सामने आ गया है।

पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली ने पोस्ट की खास तस्वीर

एजे ली ने अपने हेयर स्टाइल में बदलाव किया हैं। वो ब्लू हेयर के साथ नज़र आ रहीं है। वैसे ये लुक साशा बैंक्स रखती हैं। साशा ने अब NJPW में कदम रख लिया। इसके बाद ही ली ने उनका हेयरस्टाइल अपनाया। हालांकि इस लुक में एजे बहुत खास लग रही हैं।

पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा AEW सुपरस्टार सीएम पंक की पत्नी इस समय विमेन ऑफ रेसलिंग में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रही हैं। साल 2015 में रिटायरमेंट के बाद पहली बार उन्होंने इस बिजनेस में अब कदम रखा। हालांकि रिटायरमेंट के बाद से अभी तक उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा। WOW में हाल ही में उन्होंने वापसी की थी। सीएम पंक की वापसी के बाद से ही खबरें सामने आ रही थी कि ली भी अब रिंग में एक्शन में नज़र आएंगी।

इस बार होने वाले विमेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री कर एजे ली अपने फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकती हैं। वो अगर वापसी करेंगी तो फैंस को मजा आएगा। साथ ही साथ WWE का विमेंस डिवीजन भी मजबूत होगा। ट्रिपल एच की नजरें ली के ऊपर जरूर होंगी।

वैसे देखा जाए तो ली की फीजिक भी इस समय शानदार लग रही हैं। पिछले साल उन्होंने एक शानदार तस्वीर अपनी पोस्ट की थी। उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी हैरान रह गए थे। कई इंटरव्यू में वो रिंग में वापसी की बात कर चुकी हैं। अब देखना होगा कि वो कब रिंग में वापसी करेंगी। ली ने भी अपनी वापसी के लिए कुछ ना कुछ खास सोचा होगा। उम्मीद है कि वो जल्द ही अपने फैंस को बड़ा तोहफा देंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment