Vince Russo: पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को लेकर एक आंकड़ा इस बार शेयर किया। पिछले तीन साल में स्टाइल्स की हार-जीत पर कुछ नंबर उन्होंने बताए। साल 2016 के मेंस रंबल मैच में स्टाइल्स ने WWE में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बहुत कम समय में उन्होंने कंपनी में बड़ा नाम बना लिया।जॉन सीना के साथ स्टाइल्स की राइवलरी शानदार रही थी। इससे एजे को बहुत फायदा मिला और कंपनी ने उन्हें पुश दिया। बहुत जल्दी उन्होंने कंपनी में WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। द अंडरटेकर और ऐज के साथ भी एजे की राइवलरी शानदार रही। पिछले कुछ साल से स्टाइल्स मिडकार्ड में काम कर रहे हैं। हालांकि फैंस का सपोर्ट उन्हें हमेशा रहता है।WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ी जानकारी सामने आईWriting with Russo के हालिया एपिसोड में विंस रूसो ने एजे स्टाइल्स को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की। किसी ने ग्राफिक अपलोड किया था। पिछले तीन साल में एजे ने कंपनी के बड़े इवेंट्स में कोई भी मैच नहीं जीता। जजमेंट डे के साथ इस समय उनकी राइवलरी चल रही है। फिन बैलर को सिंगल्स मैच में उन्होंने हराया। हालांकि किसी बड़े इवेंट में वो सिंगल्स मैच नहीं जीत पाए। ये कहीं ना कहीं गलत बात भी है। अगर मैं वहां पर होता तो एजे को जीतने का मौका जरूर देता। साल 2019 में हुए प्रीमियम लाइव इवेंट में अंतिम बार एजे ने जीत हासिल की थी। Crown Jewel 2019 में उन्हें ये जीत मिली थी।Wrestle Ops@WrestleOpsAJ Styles remains winless in singles matches on PPV for 3 years & counting now.His last singles-PPV win being Crown Jewel 2019.Hopefully that changes sooner rather than later.#SurvivorSeries3968268स्टाइल्स ने हम्बर्टो के खिलाफ अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इसके बाद WrestleMania 36 में भी टेकर के खिलाफ बोनयार्ड मैच में उन्हें हार मिली थी। टैग टीम डिवीजन में जरूर स्टाइल्स ने सफलता हासिल की। Raw टैग टीम चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की थी। सिंगल्स मैचों में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। अब शायद WWE को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। अगर आगे भी एजे ऐसे ही हारते रहे तो फिर उनका मनोबल गिर सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।