WWE दिग्गज के बेटे और रोमन रेंस के भाई ने रचा इतिहास, कंपनी के बाहर दिखाया अपना दबदबा, जीती एक और चैंपियनशिप

Ujjaval
WWE के बाहर भी ब्लडलाइन का दबदबा है (Photo: Zilla Fatu Instagram)
WWE के बाहर भी ब्लडलाइन का दबदबा है (Photo: Zilla Fatu Instagram)

Zilla Fatu Wins Another Championship: रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर और दिवंगत WWE दिग्गज उमागा (Umaga) के बेटे ज़िला फाटू (Zilla Fatu) ने हाल ही में एक और चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्हें रेसलिंग जगत में कदम रखे ज्यादा समय नहीं हुआ है। आपको बता दें कि उन्होंने 2023 में Reality of Wrestling द्वारा अपना डेब्यू किया था।

रोमन रेंस के कजिन ज़िला लगातार इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपना दबदबा दिखाकर बड़ा नाम बना रहे हैं। वो इस समय Game Changer Wrestling के लिए काम कर रहे है। जेकब फाटू के WWE में जाने से पहले ज़िला उनके साथ टैग टीम के तौर पर काम करते थे। कुछ समय पहले ही ज़िला ने House of Glory की क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अब फाटू ने इतिहास रचते हुए Reality of Wrestling वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है।

आप नीचे फाटू के ROW वर्ल्ड चैंपियन बनने का मोमेंट देख सकते हैं:

जेकब फाटू के WWE में जाने के बाद ज़िला फाटू गुस्सा थे

जेकब फाटू और ज़िला फाटू बतौर टैग टीम काम करते थे। बाद में जेकब ने WWE के साथ साइन कर लिया और 21 जून 2024 को SmackDown में उनका डेब्यू देखने को मिला। Muscle Man Malcolm को दिए इंटरव्यू में ज़िला इस चीज़ से निराश नज़र आए थे। वो खुश नहीं थे कि उन्हें जेकब के साथ टीम बनाकर काम करने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा,

"उन्होंने (जेकब फाटू ) मुझे बहुत कुछ सिखाया। मुझे गलत मत समझिए। मैं ईमानदारी से बताऊं, तो मैं काफी गुस्से में था कि वो अब मेरे टैग टीम पार्टनर नहीं हैं लेकिन ठीक है। जब चीज़ें अलग हो जाती हैं, तो इसका अर्थ है कि भगवान के पास आपके लिए प्लान है।"

2024 में ब्लडलाइन में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। WrestleMania XL के बाद सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ग्रुप का कंट्रोल हाथ में लिया। उन्होंने टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू को अपने साथ जोड़ा और नए ब्लडलाइन को तैयार किया। इसी बीच उन्होंने जिमी उसो और पॉल हेमन को फैक्शन से बाहर कर दिया

SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी करके सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी शुरू की। फैंस इस चीज़ पर नज़रें बनाए रख रहे हैं। सिर्फ WWE ही नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट सर्किट पर भी अनोआ'ई परिवार का दबदबा देखने को मिला है। WWE के बाहर रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर लांस अनोआ'ई, ज़िला फाटू और जर्नी फाटू बड़ा नाम कमा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now