Dutch Mantell: पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में टैरी फंक हार्डकोर टैग टीम मैच के बारे में बात की। उन्होंने इस मुकाबले में हुई कुछ गलतियों के बारे में बताया।
कोडी रोड्स ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दिग्गज टैरी फंक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच एक हार्डकोर टैग टीम मैच की घोषणा की। जल्द ही बॉबी लैश्ले भी रिंगसाइड पर आ गए।
इस मुकाबले के अंतिम पलों में जब बुच टॉप रोप से मूव लगाने वाले थे तो बॉबी लैश्ले ने बुच को धक्का देने के बाद रिंगसाइड पर उन्हें स्पीयर दे दिया। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रिज हॉलैंड को टेबल पर रेवलेशन मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
Sportskeeda wrestling's Smack Talk के इस हफ्ते के एपिसोड में बोलते हुए दिग्गज मेंटल ने कहा कि क्राउड के चैंट्स ने दोनों टीमों को रिंग में एक्शन दिखाने के लिए प्रेरित किया। दिग्गज ने बताया कि वो एक दिग्गज को सम्मानित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैच उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा।
फैंस ने चैंट्स लगाए। कम से कम वो इसमें शामिल हो गए। 'अरे। वो भी वही सोच रहे थे जो हम सोच रहे थे। क्या यह बात है? चलो दोस्तों। आपके पास दिग्गज है जिसका आप सम्मान करने की कोशिश कर रहे हैं और अचानक आपके पास इस प्रकार का मैच है? चलो। वो नाराज हो गए।
WWE दिग्गज डच मेंटल ने बताईं मुख्य गलतियां
इसी बातचीत के दौरान मेंटल ने कहा कि मैच के लिए किसी तकनीकी मास्टर की आवश्यकता नहीं थी, बल्कि टेबल, लैडर और चेयर्स जैसी वस्तुओं के साथ कुछ स्थानों की जरूरत थी।
जैसा कि मैं इसे देख रहा था, मैंने कहा कि मैं किसी को टेबल के अलावा एक हार्डकोर मूव करने की हिम्मत दे रहा हूं। यदि वो इसकी शुरुआत में रिंग के नीचे नहीं हैं, तो इसे छोड़ दें। और देखो यह कितना आसान है। बात यह है कि आपको एक महान रेसलिंग मैच की आवश्यकता नहीं है। बस कुछ चेयर्स तोड़ें या कुछ टेबल्स या कुछ और करें। बस कुछ करें।