रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन को देखकर खुश हुआ WWE दिग्गज, पॉल हेमन को लेकर भी दिया चौंकाने वाला बयान

WWE दिग्गज ने दी बहुत बड़ी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी बहुत बड़ी प्रतिक्रिया

WWE में अब रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की राइवलरी पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक्शन भी देखने को मिला। पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल (Dutch Mantell) इन दोनों की राइवलरी से काफी खुश नजर आ रहे हैं। स्मैक टॉक को दिए गए इंटरव्यू में डच मैंटेल ने रेंस, लैसनर और पॉल हेमन (Paul Heyman) की इस स्टोरीलाइन को लेकर बात कही।

Ad

WWE दिग्गज ने पॉल हेमन को लेकर भी दिया बड़ा बयान

WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। जिमी और जे उसो के ऊपर लैसनर ने अटैक भी किया। इससे पहले पॉल हेमन और रेंस की हालत भी उन्होंने खराब कर दी। डच मैंटेल ने इस स्टोरीलाइन को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा,

इस तरह की स्टोरीलाइन बहुत ही शानदार होती है। हम इसे देखने के लिए बैठ जाते हैं। सभी लोग सोचते हैं कि आगे क्या होगा और कहां जाकर ये खत्म होगी। ये एक अच्छा एंगल है। आपने फैंस को अब सोचने के लिए मजबूर कर दिया। मैं हमेशा कहता हूं कि पॉल हेमन ग्लू की तरह है। आप इसे मूवी की तरह देखेंगे और पॉल हेमन आपको हमेशा टीवी से चिपका कर रखेेंगे।

डच मैंटेल ने यहां पॉल हेमन की भी जमकर तारीफ की। डच ने साफतौर पर कह दिया की पॉल हेमन की वजह से ही ये स्टोरीलाइन हिट हो जाएगी। रेंस और लैसनर के बीच कई मैच पहले हो चुके हैं। दोनों की राइवलरी भी शानदार रही। इस बार पॉल हेमन का इस राइवलरी में बहुत बड़ा रोल है। ब्लू ब्रांड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फैंस अब इस स्टोरीलाइन को लेकर सोचने पर मजूबर हो गए है।

अभी इस स्टोरीलाइन की शुरूआत हुई है। आगे और भी मजा फैंस को यहां आएगा। पॉल हेमन के ऊपर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। रोमन रेंस भी अब अपना बदला लेते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते रोमन रेंस को भी पॉल हेमन के खिलाफ लैसनर ने भड़का दिया था। अब ऐसा ही आगे भी देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications