WWE SmackDown में मेगास्टार की गिरफ्तारी और दिग्गज के साथ हुई भिड़ंत को लेकर पूर्व मैनेजर ने दिया बड़ा बयान, बांधे तारीफों के पुल

Ujjaval
WWE SmackDown में एक जबरदस्त वीडियो सैगमेंट देखने को मिला था
WWE SmackDown में एक जबरदस्त वीडियो सैगमेंट देखने को मिला था

LA Knight & AJ Styles: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में एलए नाइट (LA Knight) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) की स्टोरीलाइन को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। एलए नाइट ने एजे स्टाइल्स के घर के बाहर जाकर उनपर हमला किया। दोनों की इस भिड़ंत के बीच में पुलिस ने आकर नाइट को गिरफ्तार कर लिया। यह सैगमेंट पूर्व WWE मैनेजर को जबरदस्त लगा।

Sportskeeda Wrestling के Smack Talk शो पर डच मेंटल नज़र आए। इसी बीच उन्होंने एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के वीडियो सैगमेंट को लेकर बात की। मेंटल को सैगमेंट बहुत ज्यादा पसंद आया। उन्होंने एलए नाइट की तारीफ की और बताया कि यह उनके कैरेक्टर पर सूट करता है। मेंटल ने यह कहा कि एजे स्टाइल्स को भी सैगमेंट से फायदा हुआ। उन्होंने तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,

"मुझे यह सैगमेंट पसंद आया। यह थोड़ा अजीब था लेकिन यह एकदम अलग साबित हुआ। मुझे स्टूडियो और बिल्डिंग के बाहर वाले सैगमेंट पसंद आते हैं। यह चीज़ उनपर (एलए नाइट) एक तरह से सूट करती है। उनका इस तरह से आना और कुछ चौंकाने वाली चीज़ें करना जबरदस्त बात है। मुझे लगता है कि यह चीज़ काम की और एजे स्टाइल्स भी इस सैगमेंट से काफी अच्छे नज़र आए। बाद में उन्हें (एलए नाइट) गिरफ्तार कर लिया गया और मुझे यह बात भी पसंद आई।"

youtube-cover

WWE WrestleMania XL में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच होगा मैच

एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। एजे ने वापसी करते हुए एलए नाइट पर हमला किया था। इसके बाद से दोनों के बीच स्टोरीलाइन जारी रहा है। Royal Rumble 2024 के दौरान दोनों अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच का भी हिस्सा थे

एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच इसके बाद कई मौकों पर बहस हुई। नाइट के कारण एजे Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। फिनॉमिनल वन ने मेंस चैंबर मुकाबले में दखल देकर नाइट पर हमला किया और उनकी हार का कारण बने। इसके बाद दोनों के बीच SmackDown के एक एपिसोड द्वारा WrestleMania XL के लिए सिंगल्स मैच तय हो गया। ऐसा महसूस हो रहा है कि WrestleMania में ही दोनों स्टार्स की दुश्मनी का अंत होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now