WWE दिग्गज John Cena को लेकर बयान देने के बाद पूर्व मैनेजर की हुई थी जमकर आलोचना, अब चुप्पी तोड़ते हुए की खूब तारीफ

Ujjaval
पूर्व WWE मैनेजर ने जॉन सीना को लेकर बात की
पूर्व WWE मैनेजर ने जॉन सीना को लेकर बात की

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने WWE में सालों तक काम किया और कई सारे रोचक मैच दिए। इसी बीच कई लोग उन्हें अच्छा रेसलर नहीं मानते हैं। इसी चीज़ पर पूर्व WWE मैनेजर ने चुप्पी तोड़ी।

Ad

थोड़े समय पहले डच मेंटल के एक बड़ा बयान दिया था और इससे ऐसा महसूस हुआ था कि वो जॉन सीना को एक अच्छा रेसलर नहीं समझते। बाद में पूर्व WWE मैनेजर की काफी ज्यादा आलोचना हुई। इसी चीज़ पर अब Story Time with Dutch Mantell पर उन्होंने बात की। डच मेंटल ने बताया कि जॉन सीना अच्छे टेक्निकल रेसलर नहीं हैं लेकिन उन्हें फैंस के साथ जुड़ना आता है। उन्होंने कहा,

"आपको महान स्टार्स में शामिल होने, Hall of Famer और Mount Rushmore का हिस्सा बनने के लिए अच्छा रेसलर होने की जरूरत नहीं है। आपने कितना पैसा कमाकर दिया है, उसपर चीज़ें निर्भर करती हैं। जॉन सीना ने WWE को बहुत सारा पैसा कमाकर दिया है और टिकट्स बेचने में मदद की है। उन्होंने ढेरों मर्चेंडाइज भी सेल कराई है। इसी के चलते कंपनी ने काफी सारा पैसा कमाया है और उन्हें (जॉन सीना) भी बहुत पैसा मिला है। क्या वो ब्रायन डेनियलसन (डेनियल ब्रायन) की तरह टेक्निकल रेसलर हैं? नहीं! वो कभी ऐसे बनना भी नहीं चाहते थे लेकिन फिर भी वो फैंस के बीच चर्चा का विषय रहे।"

डच मेंटल ने जॉन सीना की तारीफ की और आगे कहा,

"वो रिंग में उतने टेक्निकल नहीं हैं लेकिन उनके इंटरव्यू हमेशा बढ़िया रहते हैं। लोग उनसे जुड़ पाते थे और इसी कारण उन्हें महान लोगों में शामिल किया गया है।"

आप नीचे पूरा एपिसोड देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज John Cena की WrestleMania में देखने को मिलेगी अपीयरेंस?

WWE में जॉन सीना का आखिरी मैच काफी महीनों पहले आया था। वो Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ नज़र आए थे और यहां उन्हें बड़ी हार का सामना भी करना पड़ा। सीना की वापसी को लेकर हालिया रिपोर्ट में जानकारी सामने आई। बताया जा रहा है कि जॉन सीना WrestleMania में आने और एक छोटी अपीयरेंस देने का प्लान बना रहे हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications