WWE दिग्गज The Rock और Roman Reigns के सैगमेंट को लेकर पूर्व मैनेजर ने बताई बड़ी गलती, नाराजगी जताते हुए दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज ने द रॉक को लेकर कही कुछ अहम बात
WWE दिग्गज ने द रॉक को लेकर कही कुछ अहम बात

The Rock & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा थे। इस दौरान द रॉक, द ब्लडलाइन (The Bloodline) का हिस्सा बन गए थे। इस सैगमेंट को लेकर अब एक रेसलिंग दिग्गज का बयान सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है।

जिम कॉर्नेट एक रेसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE मैनेजर हैं, जिन्हें इस बिजनेस के बारे में काफी जानकारी है। उन्होंने अपने हाल के Jim Cornette Experience शो में पिछ्ले हफ्ते SmackDown में हुए मेन इवेंट सैगमेंट को लेकर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने बताया कि द रॉक के कारण रोमन रेंस का कद थोड़ा कम हुआ है। उन्होंने कहा,

"मुझे इस सैगमेंट में एक गलती नजर आई और स्टेसी को भी यह दिखाई दी क्योंकि वह भी इस दौरान मेरे साथ मौजूद थीं। रोमन रेंस अच्छे हैं। जिमी उसो और सोलो सिकोआ उनके साथ काम करते हैं लेकिन वह दोनों एक तरह से मजाक हैं, उन्हें यह बात मालूम है। पॉल हेमन एक मैनेजर हैं, इसलिए वह खुद को कहीं छुपा नहीं सकते हैं, क्योंकि वह इससे बेहतर हैं और पॉल खुद को साबित कर पाते हैं। उस सैगमेंट के दौरान हमने देखा कि किस तरह से रोमन, पॉल, सोलो और जिमी, द रॉक को पूरी बिल्डिंग, रिंग और शो के अंदर अपना धमाल करने का मौका दे रहे थे।?

उन्होंने आगे कहा,

"यह संभव ही नहीं है कि द रॉक रहें और किसी अन्य को उसके कारण अपनी उपस्थिति को कम ना करना पड़े। आप देख सकते थे कि रोमन रेंस वहां पर पीछे खड़े रहकर मेन इवेंट वाले द रॉक को अपना दबदबा दिखाने का मौका दे रहे थे। इससे अच्छा होता कि वह रॉक के नजदीक होते और उनकी ही दिशा में देख रहे होते, जबकि बाकी तीनों एक किनारे ही रहते। मैं इसको ज्यादा पसंद करता।"

आप उनके विचार यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover

क्या WWE दिग्गज Roman Reigns अपनी चैंपियनशिप को WrestleMania XL में हार जाएंगे?

कोडी रोड्स पिछ्ले साल WrestleMania में अपनी स्टोरीलाइन को खत्म नहीं कर सके थे। इस साल का मेंस Royal Rumble मैच जीतकर उन्होंने अपनी स्टोरीलाइन को खत्म करने का एक और मौका प्राप्त किया है।

WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट के दौरान कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को अपना विरोधी चुना था। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपनी स्टोरीलाइन खत्म कर पाते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now