"Roman Reigns के रहते कोई मुख्य Superstar नहीं बन सकता"- पूर्व WWE मैनेजर ने मौजूदा चैंपियंस को लेकर बात करते हुए दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं

WWE: पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को लेकर बात की थी। उन्होंने इस दौरान कहा है कि इन दोनों ही स्टार्स के बीच कंपनी के 'मेन स्टार' बनने की होड़ लगी है। बता दें कि रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और सैथ रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं।

हाल ही में जिम कॉर्नेट ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को लेकर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भले ही दोनों शोज़ के नंबर अच्छे हैं, लेकिन अभी भी सैथ रॉलिंस कंपनी के टॉप स्टार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक रोमन रेंस प्रमोशन में टॉप स्टार बने रहेंगे, तब तक कोई और उनके बराबर नहीं जा पाएगा। उन्होंने कहा,

"इसका कोई कारण नहीं है। मेरा मतलब है कि वो (सैथ रॉलिंस) अच्छा कर रहे हैं। Raw धमाल मचा रहा है और SmackDown भी! सैथ रॉलिंस अभी भी मेन स्टार नहीं हैं। जब तक रोमन रेंस हैं, कोई भी मेन स्टार नहीं बन सकता है। वो वर्ल्ड चैंपियन, यूनिवर्सल चैंपियन, ग्लोबल चैंपियन, जो भी बन जाएं, लेकिन वो कभी मेन स्टार नहीं बन सकते हैं।"

Roman Reigns और Seth Rollins इस समय WWE के टॉप स्टार हैं

रोमन रेंस इस समय कंपनी के मेगास्टार के रूप में नज़र आ रहे हैं। वो 1000 से ज्यादा दिनों से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इसके अलावा वो सीएम पंक के 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं। वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और इस समय जिमी उसो के साथ स्टोरीलाइन में हैं। अभी यह दुश्मनी कंपनी का मुख्य आकर्षण है।

youtube-cover

वहीं, अगर सैथ रॉलिंस की बात करें, तो वो हाल ही में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इस समय वो फिन बैलर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। ये दोनों ही स्टार्स MITB प्रीमियम लाइव इवेंट में एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक और दमदार मैच देखने को मिलेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment