Brock Lesnar: WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) तीसरी बार आमने-सामने आए। मैच के दौरान लैश्ले ने द बीस्ट को हर्ट लॉक में जकड़ लिया था, लेकिन इस सबमिशन मूव से निकलने के लिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने विरोधी को लो-ब्लो लगा दिया था।अब Reffin Rant पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में WWE के पूर्व रेफरी जिमी कॉर्डर्स ने लैसनर vs लैश्ले मैच के फिनिश पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा:"इस मैच को देख कर ये पता बता पाना मुश्किल था कि उनमें से कौन बेबीफेस और कौन हील था। आप कह सकते हैं कि बॉबी हील थे, वहीं लैसनर को मॉन्ट्रियल का क्राउड काफी चीयर कर रहा था। वहीं हर्ट लॉक से ना निकल पाने के कारण उनका लो-ब्लो लगाना एक हील रेसलर की निशानी है। लैसनर का ऐसा करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद शायद कोई पिट मैच हो या ना, लेकिन वो फिनिश का तरीका बिल्कुल अच्छा नहीं था।"Jimmy Korderas@jimmykorderasIn today's #ReffinRant a pretty good PLE/PPV on Saturday night but there was a moment that made me go 🤔 #StaySafe131In today's #ReffinRant a pretty good PLE/PPV on Saturday night but there was a moment that made me go 🤔 #StaySafe https://t.co/4kgT5VxPnjWWE Raw में इस हफ्ते Omos ने Brock Lesnar को WrestleMania के लिए चैलेंज कियाElimination Chamber में मैच खत्म होने के बाद Brock Lesnar ने बॉबी लैश्ले पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा और पूर्व WWE चैंपियन को अनाउंस टेबल पर देकर मारा, वहीं उन्होंने रेफरी पर भी खतरनाक तरीके से एफ-5 लगाया था।WWE@WWEWill @BrockLesnar show up to accept @TheGiantOmos' #WrestleMania challenge next week on #WWERaw?3609439Will @BrockLesnar show up to accept @TheGiantOmos' #WrestleMania challenge next week on #WWERaw? https://t.co/rOCsXHjgZZआपको याद दिला दें कि इस हफ्ते MVP ने ओमोस की ओर से द बीस्ट को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि Brock Lesnar अगले हफ्ते इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए रेड ब्रांड में अगले हफ्ते अपीयरेंस देते हैं या नहीं।इस नई स्टोरीलाइन के कारण बॉबी लैश्ले के प्लान्स पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। Elimination Chamber से पूर्व ब्रे वायट ने लैसनर vs लैश्ले मैच के विजेता को अपना निशाना बनाने की बात कही थी। द ऑलमाइटी को चाहे DQ से विजेता घोषित किया गया हो, लेकिन अंत में जीत उन्हें मिली। इसलिए संभव है कि बहुत जल्द वायट और लैश्ले आमने-सामने आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।