'ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के बाद मैंने घड़ी खरीदी थी'- WWE रिंग में द बीस्ट से 5 मिनट में हारने वाले 7 फुट 3 इंच के जायंट का बड़ा खुलासा

WWE
WWE सुपरस्टार ने दिया दिल छू लेने वाला बयान (Photo: WWE.com)

Omos Reveals Gift He Bought After Facing Brock Lesnar: WWE में साल 2024 अभी तक ओमोस के लिए अच्छा नहीं रहा है। पिछला साल उनके लिए जबरदस्त रहा था। WrestleMania 39 में उन्होंने दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सामना किया था। ये उनके करियर का सबसे बेस्ट मोमेंट था। ओमोस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया इस मुकाबले के बाद उन्होंने अपने लिए क्या गिफ्ट खरीदा था।

WrestleMania 39 के लिए जब ब्रॉक लैसनर और ओमोस के बीच मैच तय किया गया तब सभी हैरान रह गए। हालांकि, ओमोस ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा काम किया। लैसनर ने सात फुट तीन इंच लंबे जायंट को सिर्फ पांच मिनट में ढेर कर दिया था।

Adrian Hernandez से बात करते हुए पूर्व टैग टीम चैंपियन ने खुलासा किया कि लैसनर के साथ रिंग में कदम रखने के बाद उन्होंने एक घड़ी खरीदी थी। ओमोस ने बताया,

मैंने अपने लिए पहली जो घड़ी खरीदी थी वो ट्यूडर क्रोनोग्रफ थी। ये कुछ ऐसा था जो मैं हमेशा से अपने लिए लेना चाहता था। मैं तीसरी बार WrestleMania का हिस्सा बना था। WrestleMania 39 में मेरा मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। मुझे मेनिया में होने का कोई गिफ्ट नहीं मिला था।

youtube-cover

WWE WrestleMania 38 में हुआ था ओमोस का तगड़ा मुकाबला

WrestleMania 37 में ओमोस ने एजे स्टाइल्स के साथ टीम बनाकर ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन का सामना किया था। WrestleMania 38 में उनका मुकाबला बॉबी लैश्ले के साथ हुआ था। ये उनका मेनिया में पहला सिंगल्स मैच था।

इस साल अप्रैल के बाद से WWE टीवी पर ओमोस नज़र नहीं आए हैं। हालांकि, वो रिंग के बाहर होने वाले कंपनी के खास कार्यक्रमों का हिस्सा रहते हैं। ओमोस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने घड़ी क्यों खरीदी। ओमोस के अनुसार,

मैंने कड़ी मेहनत की है। खुद को समर्पित करने के लिए मैंने घड़ी ली। हम हमेशा ट्रेवल करते रहते हैं। जो हमसे प्यार करते हैं हम उनकी देखभाल करते हैं। लेकिन हम अपनी देखभाल करना भूल जाते हैं। तो ये मेरा खुद को एक अवॉर्ड देने का तरीका था।

ओमोस के लिए WWE के पास मौजूदा समय में कोई प्लान नहीं है। अब देखना होगा कि WWE टीवी पर उनकी वापसी कब होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now