WWE के बड़े मैच में रहे रेफरी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया The Undertaker क्यों हुए थे गुस्से से आगबबूला

the undertaker angry wwe
WWE दिग्गज द अंडरटेकर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

The Undertaker: WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है, इसलिए ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनकी पहली भिड़ंत के लिए फैंस को बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा था। द अंडरटेकर (The Undertaker) और गोल्डबर्ग (Goldberg) का पहला सिंगल्स मैच सुपर शोडाउन (Super ShowDown 2019) में हुआ जिससे पहले ही गोल्डबर्ग के माथे से खून बहने लगा था। उस मैच को लेकर अब रेफरी माइक चिओडा (Mike Chioda) ने बड़ा खुलासा किया है।

Insight पॉडकास्ट पर माइक चिओडा ने बताया कि उस मैच के बाद द अंडरटेकर वाकई में गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा:

"वो बहुत डरावना पल था। अगर आप मैच को दोबारा देखेंगे तो द अंडरटेकर मैच समाप्त होने के बाद गुस्से से आगबबूला हो गए थे। वो बहुत निराश थे क्योंकि मुझे मालूम था कि अंडरटेकर को भी कहीं ना कहीं चोट आई थी।"

द अंडरटेकर ने साल 2022 में True Geordie पॉडकास्ट पर एक और खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने मैच के दौरान जैकहैमर को गलत तरीके से लगाए जाने पर बात की थी। द डेडमैन ने बताया कि उनकी बॉडी अगर 2 इंच साइड में लैंड हुई होती तो वो शायद अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पाते।

Mike Chioda ने WWE दिग्गज The Undertaker द्वारा कैरेक्टर से बाहर आने पर बात की

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि द अंडरटेकर को WWE में अपने कैरेक्टर में बने रहने के लिए जाना जाता है। वो अपने कैरेक्टर को दिलचस्प बनाए रखने के लिए 2020 से पहले पब्लिक इंटरव्यूज़ बहुत कम दिया करते थे।

Super ShowDown 2019 के उस मैच में माइक चिओडा को एहसास हो गया था कि द अंडरटेकर ने कैरेक्टर से बाहर आकर गुस्सा जताया था। चिओडा ने कहा:

"वो उस समय अपने द अंडरटेकर वाले कैरेक्टर में नहीं थे। उनके दिमाग में कई तरह की बातें चल रही थीं और इधर-उधर देख रहे थे। मैं रिंग के बाहर बैठा हुआ था और खुद से कह रहा था कि, 'स्थिति अब काबू से बाहर है और डेडमैन बहुत गुस्से में हैं।' भगवान का शुक्र है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी स्थिति बेकाबू नहीं हुई।"

गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच के बाद The Undertaker ने अपने करियर में केवल 3 मैच लड़े थे। वहीं उनका आखिरी मैच WrestleMania 36 में आया, जहां उन्हें एजे स्टाइल्स पर जीत मिली थी और Survivor Series 2020 में उन्होंने रेसलिंग करियर को अलविदा कह दिया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now