WWE में The Undertaker को एक और मैच के लिए करनी चाहिए वापसी, दिग्गज रेफरी ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
पूर्व WWE रेफरी ने अंडरटेकर को लेकर बड़ा बयान दिया
पूर्व WWE रेफरी ने अंडरटेकर को लेकर बड़ा बयान दिया

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) को रेसलिंग इतिहास के सबसे जबरदस्त स्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में टेकर को जीत मिली थी। द फिनॉम को कई फैंस दोबारा रिंग में वापस आते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच पूर्व WWE रेफरी माइक चियोडा (Mike Chioda) ने बड़ा बयान दिया है।

Ad

Monday Mailbag के हालिया एडिशन में माइक चियोडा ने बताया कि द अंडरटेकर एक और मैच लड़ने के लिए वापस आ सकते हैं। उनके अनुसार अंडरटेकर की सर्जरी अच्छी गई है। माइक ने एक बड़ी शर्त भी रखी कि अगर टेकर को जीतने का मौका मिलता है, तो ही उन्हें वापस आना चाहिए। उन्होंने कहा,

"अंडरटेकर काफी अच्छे शेप में नज़र आ रहे हैं। मुझे पता है कि उन्होंने कुछ सर्जरी कराई है। उनकी सर्जरी, हिप रिप्लेसमेंट और अन्य चीज़ें सफल रही हैं। इसी वजह से लगता है कि उनमें एक और मैच लड़ने की क्षमता बाकी है लेकिन इस बार कृपया उन्हें जीत के लिए बुक कीजिएगा। अगर अंडरटेकर की जीत नहीं होने वाली हो, तो मैच बुक मत कीजिए। किसी अन्य स्टार को आगे बढ़ाने वाली चीज़ को इस मामले में रोक दीजिए। उन स्टार्स को खुद को बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि वो एक और मैच का हिस्सा बनेंगे। मुझे लगता है कि वो एक मैच और लड़ सकते हैं।"

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार Drew McIntyre चाहते हैं कि The Undertaker एक मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आएं

Daily Mail को एक इंटरव्यू देते हुए ड्रू मैकइंटायर ने बताया कि वो अंडरटेकर के खिलाफ जरूर लड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वो टेकर के साथ मिलकर एक शानदार सिनेमेटिक मैच देना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

"अगर मुझे मौका मिले, तो जरूर। जब भी वो मुझे मिलते हैं, मैं उनसे बात करता हूं और कहता हूं, 'आपका शरीर कैसा महसूस कर रहा है? हम मैच लड़ सकते हैं। अगर आप चाहे, तो हम सबसे जबरदस्त सिनेमेटिक मैचों में से एक दे सकते हैं।' मुझे पता है कि अगर वो लड़ने में सक्षम होते, तो वो जरूर ऐसा करते।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications