WrestleMania 30: WWE के पूर्व रिंग एनाउंसर ने इस बार बड़ा खुलासा किया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 30 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और द अंडरटेकर (The Undertaker) के बीच मुकाबला हुआ था। ये ऐतिहासिक मुकाबला था। अंडरटेकर की रेसलमेनिया (WrestleMania) स्ट्रीक यहां पर खत्म हुई थी। लैसनर ने पूरी दुनिया को अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म कर चौंका दिया था। इस पल को आज भी याद किया जाता है।WWE के पूर्व रिंग एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स का बड़ा बयान सामने आयारिंग एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स ने WWE में अच्छा काम किया था। अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए इस मैच के दौरान रिंग एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स ही थे। हाल ही में "Talk Is Jericho" पॉडकास्ट में जस्टिन रॉबर्ट्स गेस्ट बनकर आए। उन्होंने इस मैच को लेकर कहा,ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराकर उनकी स्ट्रीक खत्म कर दी और ये मेरे WWE करियर का सबसे बड़ा एनाउंसमेंट था। इस एनाउंसमेंट में बिल्कुल भी रिएक्शन नहीं मिला था लेकिन मेरे लिए ये बहुत बड़ा पल था। मेरी हालत उस समय थोड़ा खराब हो गई थी। मैं संदेह में था कि क्या ये सच है। मैं असुविधाजनक स्थिति में आ गया था। मुझे करीब एक मिनट बाद पूरी सच्चाई का पता चला था। इसके बाद मैंने ब्रॉक लैसनर को लेकर एनाउंसमेंट किया था। इस दौरान भी मैं बिल्कुल सहज महसूस नहीं कर रहा था।Scott Fishman@smFISHMANAnother year later and I still don’t want to accept The Undertaker’s streak ended at #WrestleMania.72Another year later and I still don’t want to accept The Undertaker’s streak ended at #WrestleMania. https://t.co/R05R5XPmXBअंडरटेकर ने कुछ साल पहले WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। ब्रॉक लैसनर अभी भी WWE में काम कर रहे हैं। अंडरटेकर की ये स्ट्रीक हमेशा चर्चा में रहती है। अंडरटेकर ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी स्ट्रीक को ब्रॉक लैसनर ने खत्म नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर उनकी स्ट्रीक रोमन रेंस खत्म करते तो अच्छा रहता है। इस बारे में टेकर ने ये भी कहा था कि उन्हें भी इस बारे में अंतिम समय में पता चला था। ब्रॉक लैसनर अब WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। पार्ट टाइमर के रूप में भी सबसे ज्यादा पैसा उन्हें दिया जाता है।Wrestle Ops@WrestleOpsA new recent pic of Brock Lesnar living his absolute best life outside of wrestling.8053479A new recent pic of Brock Lesnar living his absolute best life outside of wrestling. https://t.co/pQw72YY5kAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।