Baron Corbin Wins Gold Medal: WWE को कई रेसलर्स ने इस साल अलविदा कहा है। इसके साथ ही कई परफॉर्मर्स हैं, जिन्होंने 2024 में कंपनी छोड़ी थी या फिर उन्हें WWE ने रिलीज कर दिया। वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया और इसके चलते वह अलग हो गए। अब 131 दिन पहले WWE को अलविदा कहने वाले एक रेसलर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। इनके बाहर होने पर फैंस हैरान थे, लेकिन अब उन्होंने यह दिखा दिया है कि वह बेहद टैलेंटेड हैं।
बैरन कॉर्बिन (थॉमस पेस्टॉक) का WWE कॉन्ट्रैक्ट 1 नवंबर 2024 को खत्म हो गया था और उसको रिन्यू नहीं किया गया था, जिसके चलते वह कंपनी से अलग हो गए थे। अब उन्होंने ऑनलाइन एक फोटो साझा की, जिसमें वह एक गोल्ड मेडल पकड़े हुए हैं। उन्होंने इसको 2025 पैन ज्यू जित्सू चैंपियनशिप में जीता था। बैरन ने मजेदार अंदाज में कहा कि कहीं यह काली आंख के साथ तो नहीं है।
यह एक तंज था जो उन्होंने इस बात पर कसा था कि कहीं उनपर किसी ने हमला करके उनकी आंख को काला तो नहीं कर दिया है। वह हमेशा ही अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए रेसलिंग और ज्यू जित्सू में अपना नाम बनाने का प्रयास करते रहे हैं। इस गोल्ड के साथ उन्होंने अपनी साख को और बढ़ाया है। कॉर्बिन ने लिखा,
"मेरे काली आंख कैसी है? PANS में गोल्ड।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
यह पहला मौका नहीं है, जब बैरन ने ज्यू जित्सू में कोई खिताब जीता है। उन्होंने 2023 में ज्यू जित्सू वर्ल्ड लीग फ्लोरिडा III में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं ज्यू जित्सू वर्ल्ड लीग फ्लोरिडा VI में सिल्वर मेडल उनके नाम था। टैम्पा इंटरनेशनल ओपन 2024 में उन्हें गोल्ड मेडल मिला था।
WWE में कौन से टाइटल जीत चुके हैं बैरन कॉर्बिन?
बैरन कॉर्बिन ने WWE में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। अब तक उनके करियर में सिर्फ यही गोल्ड उनके नाम है। बैरन 12 साल से WWE के साथ थे। अब देखना होगा कि क्या वह अलग जगह पर काम करके खुद के लिए कुछ धमाकेदार कर सकते हैं या नहीं।