CM Punk: पूर्व WWE स्टार सीएम पंक (CM Punk) लगातार विवादों की वजह से चर्चा में रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके और AEW के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, जिसके बाद उनके WWE रिटर्न को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इस न्यूज़ को लेकर अब पूर्व WWE स्टार चावो गुरेरो (Chavo Guerrero) ने एक बड़ा बयान दिया है।दरअसल, बैकस्टेज एक विवाद की वजह से द यंग बक्स-कैनी ओमेगा का सीएम पंक से झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद से ही सीएम पंक लाइव टीवी का हिस्सा नहीं बने हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार अब वो AEW में भी नजर नहीं आएंगे।चावो गुरेरो ने सीएम पंक के WWE रिटर्न को लेकर कही ये बातहाल में ही पूर्व WWE सुपरस्टार चावो गुरेरो ने Wrestling Inc को इंटरव्यू दिया था। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने सीएम पंक के रिटर्न को लेकर बात की। चावो गुरेरो, सीएम पंक के साथ करीब 5 साल वर्क कर चुके हैं।SirGreatOne23@SirGreatOne23Even after being of TV for 3 months, Punk is still the hottest name in AEW, literally after every Elite vs DT, the talk is always about CM punk #AEW #AEWDynamite #CMPunk23831Even after being of TV for 3 months, Punk is still the hottest name in AEW, literally after every Elite vs DT, the talk is always about CM punk #AEW #AEWDynamite #CMPunk https://t.co/WOC3y3i8t4सीएम पंक के रिटर्न को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस बात को लेकर कभी पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें हर जगह आप पैसे बना सकते हैं, खासकर WWE में। जब विंस मैकमैहन वहां थे तो वो अपने ईगो को अलग रखते और पैसे बनाते और इसके बाद वो फायर कर देते। ये काफी कठिन फैसला है। मुझे पता है कि ये कोई अच्छा फैसला नहीं है, लेकिन वो पैसे बना सकते हैं तो आप भी पैसे बना सकते हैं"उन्होंने आगे कहा"ये ऐसे ही आगे जा सकता है, लेकिन इसके लिए दोनों को ही कई विवाद पीछे छोड़ने होंगे। अगर हल्क होगन और nWo WWE में वापस में आ सकते हैं तो रेसलिंग की दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।"sock's bulletins@SockoPsychoI don't care what anyone says, I am a cm punk fan and I want him back in aew59179I don't care what anyone says, I am a cm punk fan and I want him back in aew https://t.co/Zm1ULXQrQ1आपको बता दें कि सीएम पंक आखिरी बार WWE में साल 2014 में दिखाई दिए थे। 2014 में हुआ Royal Rumble मैच उनका WWE में उनका आखिरी मुकाबला था। इसके बाद पिछले साल उन्होंने AEW में डेब्यू करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया था। हालांकि पिछले कुछ महीने उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं गए हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।