पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे(Enzo Amore) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो की रिपोर्ट में डेव मैल्टजर ने कहा कि अमोरे को हॉस्पिटल ले जाया गया है। दरअसल SWE के एक शो के दौरान एंजो अमोरे को गलत तरह से डीडीटी लग गया। ये डीडीटी इतना खराब था कि एंजो को सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया। इवन वॉरसा के खिलाफ एंजो का मुकाबला हुआ था और फ्लोर के बाहर ये गलत डीडीटी उन्हें लग गया था।ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार SmackDown में कर सकता है वापसी, लाना के ऑन-स्क्रीन हसबैंड कंपनी के ट्रायआउट में आए नजरपूर्व WWE सुपरस्टार को लगी गंभीर चोटWWE में अपने छोटे करियर में एंजो ने काफी नाम कमाया था लेकिन वो हमेशा विवादों में रहते थे। इस कारण से उन्हें कंपनी से निकाल भी दिया गया था। एंजो इस समय अन्य रेसलिंग प्रमोशंस के लिए काम कर रहे हैं। इस रेसलिंग शो में एंजो का ये शानदार मैच हुआ था लेकिन एक गलती के कारण पूरा मजा खराब हो गया।This Saturday @real1 vs Ivan Warsaw at @SWEFuryTV “Demolition At Deen’s” At Eddie Deen’s, Dallas, TX pic.twitter.com/Y4vqRJaYsO— Brad Owens ブラッド オーエンス (@OwensGraphics) May 17, 2021एंजो की ये चोट इतनी गंभीर थी कि वो उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। एंजो का हालत के बारे में इस समय ज्यादा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। अपनी इस इंजरी के बारे में एंजो ने सोशल मीडिया पर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Hell In a Cell मैच में की थी चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का किया था बहुत ही बुरा हालImma wrestle in a minute here— #nZo (FKA Enzo Amore) (@real1) May 22, 2021ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, जॉन सीना के कारण दिग्गज को हुआ जबरदस्त नुकसानएंजो अमोरे का ये इस शो में पहला मैच था और पहले ही मैच में उन्हें खतरनाक इंजरी आ गई। एंजो ने WWE में बिग कैस के साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया था। दोनों सुपरस्टार्स को काफी पुश WWE ने दिया और बाद में इन दोनों के बीच ही राइवलरी भी शुरू हो गई थी। बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स का व्यवहार अच्छा नहीं था और इसकी शिकायत कई सुपरस्टार्स ने की थी। इस वजह से दोनों को कंपनी ने कुछ समय बाद रिलीज कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।