पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरे(Enzo Amore) के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो की रिपोर्ट में डेव मैल्टजर ने कहा कि अमोरे को हॉस्पिटल ले जाया गया है। दरअसल SWE के एक शो के दौरान एंजो अमोरे को गलत तरह से डीडीटी लग गया। ये डीडीटी इतना खराब था कि एंजो को सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया। इवन वॉरसा के खिलाफ एंजो का मुकाबला हुआ था और फ्लोर के बाहर ये गलत डीडीटी उन्हें लग गया था।
पूर्व WWE सुपरस्टार को लगी गंभीर चोट
WWE में अपने छोटे करियर में एंजो ने काफी नाम कमाया था लेकिन वो हमेशा विवादों में रहते थे। इस कारण से उन्हें कंपनी से निकाल भी दिया गया था। एंजो इस समय अन्य रेसलिंग प्रमोशंस के लिए काम कर रहे हैं। इस रेसलिंग शो में एंजो का ये शानदार मैच हुआ था लेकिन एक गलती के कारण पूरा मजा खराब हो गया।
एंजो की ये चोट इतनी गंभीर थी कि वो उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। एंजो का हालत के बारे में इस समय ज्यादा कोई अपडेट सामने नहीं आया है। अपनी इस इंजरी के बारे में एंजो ने सोशल मीडिया पर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, जॉन सीना के कारण दिग्गज को हुआ जबरदस्त नुकसान
एंजो अमोरे का ये इस शो में पहला मैच था और पहले ही मैच में उन्हें खतरनाक इंजरी आ गई। एंजो ने WWE में बिग कैस के साथ मिलकर काफी अच्छा काम किया था। दोनों सुपरस्टार्स को काफी पुश WWE ने दिया और बाद में इन दोनों के बीच ही राइवलरी भी शुरू हो गई थी। बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स का व्यवहार अच्छा नहीं था और इसकी शिकायत कई सुपरस्टार्स ने की थी। इस वजह से दोनों को कंपनी ने कुछ समय बाद रिलीज कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।