WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार SmackDown में कर सकता है वापसी, लाना के ऑन-स्क्रीन हसबैंड कंपनी के ट्रायआउट में आए नजर 

WWE Rumor Roundup
WWE Rumor Roundup

WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में एक टैलेंटेड सुपरस्टार को रिलीज कर दिया है। इस सुपरस्टार पर बैकस्टेज कई गंभीर आरोप लगाए थे और यही चीज उनके कंपनी से निकाले जाने की वजह हो सकती है। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) की वापसी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने सीना की वापसी के बाद के लिए काफी बड़ा प्लान बना रखा है।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे फेमस मूव्स जिनका बॉलीवुड फिल्मों में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है

रे मिस्टीरियो ने भी अपनी बेटी अलाया के रेसलिंग में भविष्य को लेकर अपडेट जारी किया है। इसके अलावा AEW से जुड़े कुछ लोगों ने हाल ही में WWE ट्रायआउट्स में हिस्सा लिया था और इस दौरान लाना के पहले ऑन-स्क्रीन हसबैंड भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा भी कुछ रोचक खबरें सामने आ रही है। आइए WWE से इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।

5- वैल्वेटीन ड्रीम को WWE से रिलीज किया गया

youtube-cover
Ad

PWInsider के माइक जॉनसन ने सबसे पहले वैल्वेटीन ड्रीम के WWE रिलीज की खबर बताई थी। आपको बता दें, ड्रीम कई बार कंट्रोवर्सी में फंस चुके थे और बैकस्टेज भी लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। WWE आर्टिस्ट रॉब सैमबर्गर ने ड्रीम के रिलीज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्रीम अपने काम को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई

Ad

ब्रायन अल्वारेज ने भी ड्रीम के बारे में बात करते हुए कहा कि बैकस्टेज उनका व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं था और टैलेंट्स उनके बारे में मैनेजमेंट से शिकायत करने से डरते थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि ड्रीम मैनेजमेंट में मौजूद कुछ लोगों के काफी करीबी थे। हालांकि, वैल्वेटीन ड्रीम के खराब व्यवहार की वजह से उन्हें आखिरकार WWE से रिलीज कर दिया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।

4- कई लोकप्रिय रेसलर्स ने WWE ट्रायआउट में हिस्सा लिया

youtube-cover
Ad

कई रेसलर्स ने इस हफ्ते WWE ट्रायआउट में हिस्सा लिया और अब Fightful Select ने इन नामों का खुलासा किया है। इस ट्रायआउट को जॉन स्काइलर, व्हीलर यूटा और दूसरे इंडी रेसलर्स द्वारा हैडलाइन किया गया। जॉन स्काइलर पहले भी WWE में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह AEW Dark में भी नजर आ चुके हैं। इस दौरान एरिक जेम्स भी मौजूद थे जो Raw के एक एपिसोड के दौरान लाना के पहले पति के रूप में दिखाई दिए थे।

इस ट्रायआउट में हिस्सा लेने वाले रेसलर्स के नाम कुछ इस प्रकार है- पैट्रिक स्कॉट, रोमियो क्यूवेडो, जेक लोगन, एलेक्जेंडर जेम्स, जोशुआ डॉकिन्स, ब्रैडी पीयर्स, रेयो, टोनी वेगा, टायसन मैडॉक्स, इडरिस अब्राहम, रॉबर्ट, द रेप, व्हीलर यूटा, डेविड अली, विल ऑलडे, एरियल लेवी, जॉन स्काइलर, रे जैज, एरिक जेम्स और जेसन केड।

3- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने अलाया के इन-रिंग करियर पर अपडेट दिया

youtube-cover
Ad

अलाया मिस्टीरियो SmackDown में बडी मर्फी के साथ उनका रोमांटिक स्टोरीलाइन समाप्त होने के बाद से ही WWE में नहीं दिखाई दी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो मिस्टीरियो फैमिली के सैथ रॉलिंस के खिलाफ फ्यूड के दौरान WWE ऑफिशियल्स अलाया के परफॉर्मेंस से काफी खुश थे।

यही कारण है कि WWE में अलाया को फुल टाइम रेसलिंग करियर बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगा। हालांकि, रे मिस्टीरियो ने एलेक्स मैकार्थी को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि अलाया ने उनसे कभी भी रेसलिंग ज्वाइन करने को लेकर बात नहीं की। इसके साथ ही मिस्टीरियो ने यह भी कहा कि अगर अलाया रेसलर बनना चाहेंगी तो वह उन्हें पूरा सपोर्ट देंगे।

2- जॉन सीना के WWE में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट

Ad

जॉन सीना WrestleMania 36 के बाद से ही WWE में नजर नहीं आए हैं, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उनकी वापसी ज्यादा दूर नहीं है। रेसलिंग ऑब्जर्वर के रिपोर्ट्स की माने तो 16 जुलाई को लाइव ऑडियंस के साथ होने जा रहे SmackDown के पहले एपिसोड में जॉन सीना के वापसी की बात चल रही है।

आपको बता दें, 16 जुलाई को होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के जरिए WWE के 25 सिटी टूर की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान सीना फैंस का स्वागत करने के लिए मौजूद रह सकते हैं।

1- कर्ट एंगल ने WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन और RVD को लेकर बड़ा खुलासा किया

youtube-cover
Ad

द कर्ट एंगल शो के हालिया एपिसोड में कर्ट एंगल ने WWE ड्रग टेस्टिंग के डिटेल्स दिए और उन्होंने खुलासा किया कि रैंडी ऑर्टन और RVD सस्पेंड होने से बच गए थे। एंगल ने खुलासा करते हुए कहा कि साल में 7 बार टैलेंट्स की टेस्टिंग की जाती है और टेस्ट में फेल होने वाले सुपरस्टार्स को फाइन देना होता है।

आपको बता दें, एक बार टेस्ट होने की वजह से 2000 डॉलर देना पड़ता था। हालांकि, रैंडी ऑर्टन और RVD ने 14000 डॉलर देकर खुद को टेस्ट और सस्पेंड होने से बचा लिया था। एंगल ने आगे बताया कि वर्तमान समय में टेस्ट में फेल होने पर फाइन देना पड़ता है लेकिन सुपरस्टार्स को अब सस्पेंड नहीं किया जाता।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications