WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में एक टैलेंटेड सुपरस्टार को रिलीज कर दिया है। इस सुपरस्टार पर बैकस्टेज कई गंभीर आरोप लगाए थे और यही चीज उनके कंपनी से निकाले जाने की वजह हो सकती है। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) की वापसी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने सीना की वापसी के बाद के लिए काफी बड़ा प्लान बना रखा है।ये भी पढ़ें: WWE के 5 सबसे फेमस मूव्स जिनका बॉलीवुड फिल्मों में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता हैरे मिस्टीरियो ने भी अपनी बेटी अलाया के रेसलिंग में भविष्य को लेकर अपडेट जारी किया है। इसके अलावा AEW से जुड़े कुछ लोगों ने हाल ही में WWE ट्रायआउट्स में हिस्सा लिया था और इस दौरान लाना के पहले ऑन-स्क्रीन हसबैंड भी दिखाई दिए थे। इसके अलावा भी कुछ रोचक खबरें सामने आ रही है। आइए WWE से इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- वैल्वेटीन ड्रीम को WWE से रिलीज किया गयाPWInsider के माइक जॉनसन ने सबसे पहले वैल्वेटीन ड्रीम के WWE रिलीज की खबर बताई थी। आपको बता दें, ड्रीम कई बार कंट्रोवर्सी में फंस चुके थे और बैकस्टेज भी लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। WWE आर्टिस्ट रॉब सैमबर्गर ने ड्रीम के रिलीज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ड्रीम अपने काम को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईWithout saying anything further: He was the single most unprofessional person I’ve encountered in this business. I hope this is the wake up call he needs to start doing the emotional work to become a better person. All told.— Rob Schamberger (@robschamberger) May 20, 2021ब्रायन अल्वारेज ने भी ड्रीम के बारे में बात करते हुए कहा कि बैकस्टेज उनका व्यवहार बिल्कुल भी ठीक नहीं था और टैलेंट्स उनके बारे में मैनेजमेंट से शिकायत करने से डरते थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि ड्रीम मैनेजमेंट में मौजूद कुछ लोगों के काफी करीबी थे। हालांकि, वैल्वेटीन ड्रीम के खराब व्यवहार की वजह से उन्हें आखिरकार WWE से रिलीज कर दिया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।