WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस रेसलिंग कंपनी में दुनिया भर के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं। ये सुपरस्टार्स रिंग में अपने मैच के दौरान तरह-तरह के मूव्स परफॉर्म करते हैं और फैंस को भी अपने पसंदीदा सुपरस्टार को रिंग में मूव्स परफॉर्म करते हुए देखने में काफी मजा आता है। कुछ मूव्स इतने लोकप्रिय हैं जिनका बॉलीवुड के फिल्मों में अकसर ही इस्तेमाल होता हुआ देखने को मिलता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईबॉलीवुड में भी कुछ एक्टर्स ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रखी है इसलिए उन्हें इन मूव्स को करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। वहीं, फैंस बॉलीवुड की फिल्मों में WWE मूव्स का इस्तेमाल होते हुए देखते हैं तो उन्हें इन मूव्स को पहचानने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 फेमस WWE मूव्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका बॉलीवुड फिल्मों में काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है़।5- WWE मूव नॉकआउट पंचKnockout Punch pic.twitter.com/rRoyGhPOSH— WWE (@WWE10461588) May 22, 2021WWE में पूर्व सुपरस्टार बिग शो नॉकआउट पंच मूव को अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे और उनके यह मूव देने के बाद सुपरस्टार्स धाराशाई हो जाया करते थे। असल में भी यह मूव काफी खतरनाक है इसलिए WWE ने इस मूव को परफॉर्म करने की इजाजत कुछ ही सुपरस्टार्स को दी हुई है। इस मूव का बॉलीवुड फिल्मों में काफी इस्तेमाल होता है।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिनकी आने वाले समय में वापसी देखने को मिल सकती हैआपको बता दें, सलमान खान ने सुल्तान मूवी में MMA रिंग में इस मूव का इस्तेमाल करके अपने प्रतिदंद्वी को चित्त किया था। इसके अलावा सिदार्थ मल्होत्रा भी ब्रदर्स फिल्म में इस मूव का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे। आपको बता दें, ब्रदर्स MMA पर आधारित एक फिल्म थी जिसमें सिदार्थ मल्होत्रा के अलावा अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में थे। इस मूवी में सिदार्थ ने गामा को नॉकआउट पंच देकर धाराशाई कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।