Former WWE Star Fired: WWE में हर साल कई सारे स्टार्स को रिलीज किया जाता है। इन स्टार्स को निकाला जाना फैंस को अक्सर पसंद नहीं आता है। अब WWE की तरह ही TNA ने भी कुछ बड़े नामों को रिलीज करके सभी को हैरानी में डाल दिया है। बता दें कि उन्होंने पूर्व WWE स्टार और TNA हॉल ऑफ फेमर गैल किम को अचानक निकाल दिया है।
गैल किम ने TNA में 2005 से लेकर 2008 तक काम किया। इसके बाद उन्होंने 2011 में दोबारा TNA में कदम रखा और इसके बाद से वो वहां पर लगातार काम करती हुई नज़र आईं। उन्होंने पहले एक सुपरस्टार के रूप में सफलता हासिल की और काफी बार चैंपियनशिप जीती। इसके साथ ही उन्हें 2016 TNA हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
किम ने बाद में बैकस्टेज काम करना शुरू किया और वो टैलेंट रिलेशन्स के रूप में नज़र आ रही थीं। अब PWInsider ने रिपोर्ट में शॉकिंग खुलासा करके बताया कि TNA ने रेसलिंग दिग्गज गैल किम को निकाल दिया है। इसके साथ ही उनका कंपनी के साथ लगभग 15 साल का सफर खत्म हो गया है। बता दें कि किम की जगह टॉमी ड्रीमर को टैलेंट रिलेशन्स में शामिल कर दिया गया है।
WWE और TNA दोनों जगह चैंपियन रही हैं गैल किम
गैल किम उन कुछ महान विमेंस रेसलर्स में से एक हैं, जो WWE और TNA दोनों जगह पर चैंपियन रही हैं। बता दें कि उन्होंने Total Nonstop Action Wrestling (Impact) में 7 बार नॉकआउट्स चैंपियनशिप पर कब्जा किया। कई लोगों को शायद पता नहीं होगा कि वो इस कंपनी के इतिहास की पहली नॉकआउट्स विमेंस चैंपियन रही थीं।
इसके साथ ही उन्होंने TNA में नॉकआउट्स टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। वो अपनी बहुत अच्छी दोस्त मैडिसन रायन के साथ यह कारनामा करने में सफल हुई थीं। WWE में गैल किम का सफर कुछ खास नहीं रहा और उनके रिश्ते कंपनी के साथ अच्छे नहीं रहे। इन सभी चीजों के बावजूद WWE में अपने रन के दौरान वो एक बार विमेंस चैंपियनशिप जीती थीं। अब देखना होगा कि उनका रेसलिंग जगत में भविष्य किस दिशा में जाता है।