"मैं और बच्चे आपको बहुत याद करते हैं" - 36 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चुके WWE दिग्गज की पत्नी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला संदेश

jojo offerman message bray wyatt wwe
WWE दिग्गज ब्रे वायट की पत्नी ने शेयर किया भावुक संदेश

WWE: पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) इसी साल अगस्त महीने में केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। अब उनकी रियल लाइफ पार्टनर जोजो ऑफरमैन (Jojo Offerman) ने वायट के बिना क्रिसमस मनाने को लेकर दिल छू लेने वाला संदेश दिया है।

उन्होंने क्रिसमस की शाम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक दीवार पर ब्रे वायट का फोटो लगा हुआ है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में भावुक संदेश देते हुए लिखा:

"मेरे पार्टनर को क्रिसमस की शुभकामनाएं। उन्हें दुनिया छोड़े 4 महीने बीत चुके हैं और समय पहले से कठिन होता जा रहा है। चूंकि क्रिसमस आपको बहुत पसंद था, इसलिए आपके बिना इस त्योहार को मनाना कठिन रहा। आप बच्चों के लिए शॉपिंग पर जाते थे और मैं गिफ्ट्स को तैयार करती थी। आपका क्रिसमस को मनाने का तरीखा अनोखा होता था, लेकिन आपके बिना एक-एक दिन बिताना कठिन हो रहा है। मैं आपको बहुत याद करती हूं। बच्चे भी आपको बहुत याद करते हैं और काश आप यहां होते। मैं जानती हूं कि आपकी आत्मा हमारे पास ही होगी और मैं आपसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी।"

WWE दिग्गज Bray Wyatt के बच्चों ने कैसे मनाया क्रिसमस

जोजो ऑफरमैन के ब्रे वायट के साथ रिश्ते से 2 बच्चे हुए। अब जोजो ने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बच्चे क्रिसमस गिफ्ट्स के ऊपर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में उनके पीछे एक क्रिसमस ट्री भी मौजूद है।

इसके अलावा क्रिसमस के मौके पर ब्रे वायट की बहन मिका रोटुंडा ने भी उन्हें याद किया है। मिका समय-समय पर अपने भाई की याद में सोशल मीडिया पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें ना केवल ब्रे वायट बल्कि बो डलास भी मौजूद हैं।

जोजो ऑफरमैन की तरह मिका ने भी कैप्शन में जिक्र किया कि WWE दिग्गज ब्रे वायट को क्रिसमस बहुत पसंद था और वो इस दिन को बहुत खास बना देते थे। उन्होंने ये भी कहा कि वायट चाहे हमें छोड़ कर चले गए हों, लेकिन उनकी लिगेसी अमर रहनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now