AEW Revolution में WWE दिग्गजों का चैंपियन बनने का टूटा सपना, कैश-इन हुआ चकनाचूर, Jon Moxley की बादशाहत बरकरार

WWE
AEW Revolution में हुआ तगड़ा मैच (Photo: X/ @SKWrestling_)

Jon Moxley Retains AEW World Title: AEW Revolution बहुत ही जबरदस्त रहा। फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले। पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली का जलवा भी दिखा। बढ़िया काम कर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। मोक्सली (Jon Moxley) ने इस बार चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की। मेन इवेंट में उन्होंने WWE दिग्गज ऐज (AEW में कोप) और क्रिश्चियन केज को हराकर उनके टाइटल जीतने के सपने को तोड़ दिया।

Ad
Ad

जॉन मोक्सली और कोप के बीच बहुत ही खतरनाक मुकाबला हुआ। मुकाबले में कोप जीत हासिल करने वाले थे लेकिन क्रिश्चियन केज ने रेफरी को बाहर खींच लिया। इसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था। केज ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर मुकाबले को ट्रिपल थ्रेट कर दिया। मोक्सली, कोप और केज ने वहां से जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं। फैंस भी अपनी जगह से खड़े होने के लिए मजबूर हो गए थे।

Ad

केज ने कोप को जबरदस्त स्पीयर लगाया। इसके बाद उन्होंने दिग्गज को किलस्विच में जकड़ लिया। हालांकि, मोक्सली ने आकर मामला अपनी तरफ खींचा। उन्होंने क्रिश्चियन को बुलडॉग चोक में फंसा लिया। इसके बाद केज की हालत खराब हो गई और वो खड़े नहीं हो पाए। इस तरह ट्रिपल थ्रेट मुकाबले को जीतकर मोक्सली ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी। केज के कैश-इन को उन्होंने चकनाचूर कर दिया। मैच के बाद जब जॉन बैकस्टेज जा रहे थे तब प्रिंस नाना ने उनका सामना किया।

WWE दिग्गज कोप को लगा झटका

कोप ने कुछ महीने पहले आकर जॉन मोक्सली से टक्कर ली थी। इसके बाद दोनों टैग टीम मैच में भी शामिल हुए थे। AEW Revolution में मोक्सली के टाइटल पर खतरा मंडरा रहा था क्योंकि मोमेंटम पूरी तरह कोप के साथ था। हालांकि, क्रिश्चियन केज ने मुकाबले में मामला पलट दिया। वो अगर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन नहीं करते तो कोप नए चैंपियन बन जाते। मजेदार बात ये है कि केज को भी सफलता नहीं मिली। मोक्सली ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है। कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जारी रखा है। वैसे देखा जाए तो मोक्सली ने मुकाबले में काफी चतुराई से काम किया, जिसकी वजह से ही उन्हें अंत में जीत मिली।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications