76 साल की उम्र में दिग्गज के निधन से रेसलिंग जगत में छाई शोक की लहर, WWE ने भावुक संदेश शेयर करते हुए संवेदना प्रकट की

masashi ozawa passes away wwe
WWE में काम कर चुके 76 साल के रेसलर का निधन

WWE: WWE समेत पूरा प्रो रेसलिंग यूनिवर्स अभी 26 वर्षीय रेसलर कर्टिस चैपमैन (Kurtis Chapman) के निधन की खबर से उबरा भी नहीं था, तभी एक दिग्गज के निधन की खबर ने रेसलिंग फैंस को झकझोर दिया है। अब WWE ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि महान जापानी रेसलर मासाशी ओजावा (Masashi Ozawa) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया:

"ये हमारे लिए अत्यंत दुख भरी खबर है कि स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किलर खान के नाम से मशहूर मासाशी ओजावा का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। हमारी पूरी टीम ओजावा के परिवार, दोस्त और सगे-संबंधियों के प्रति संवेदना प्रकट करती है।"

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मासाशी ओजावा अपने बार में मौजूद थे तभी तबीयत बिगड़ने से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि आर्टरी के फटने से उनकी मौत हुई है। ओजावा 1980 के दशक के फेमस रेसलर्स में से एक हुआ करते थे और कई नामी रेसलर्स के साथ रिंग भी शेयर की थी।

आपको याद दिला दें कि 1980 के दशक में मासाशी ओजावा ने WWE में भी काम किया था और उनका आखिरी मैच 1987 में हुए एक लाइव इवेंट में डॉन मुराको के खिलाफ आया, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

कई WWE दिग्गजों ने 2023 में इस दुनिया को कहा अलविदा

मासाशी ओजावा के अलावा भी उनके अलावा भी 2023 में कई महान रेसलर्स का निधन हुआ था।बिली ग्राहम, ब्रे वायट और टैरी फंक जैसी नामी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। वहीं हाल ही में 26 साल की उम्र में कर्टिस चैपमैन का भी निधन हो गया था, जिससे रेसलिंग जगत काफी सदमे में आ गया है।

खासतौर पर ब्रे वायट की मौत की खबर ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था, जिनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि 2023 खासतौर पर रेसलिंग इंडस्ट्री के लिए दुख भरा साल रहा, लेकिन इन महान रेसलर्स के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

App download animated image Get the free App now