Former WWE star joins TNA: WWE से अक्सर रेसलर्स और अन्य डिविजन के लोग रिलीज कर दिए जाते हैं। इस साल ही कंपनी ने ऑथर्स ऑफ पेन (Authors of Pain), पॉल एलरिंग (Paul Ellering) समेत कई अन्य रेसलर्स को बाहर कर दिया था। अब दो साल पहले रिलीज किए गए पूर्व WWE स्टार ने एक ऐसी जगह काम करना शुरू कर दिया है जहां पर उन्होंने 9 साल पहले डेब्यू किया था। यहां बड़ी बात यह है कि उनके पति अब भी WWE के साथ काम करते हैं।
WWE और TNA एक समय पर विरोधी हुआ करते थे। 2024 में दोनों ने साथ काम करना शुरू किया था। उसके बाद से कई TNA रेसलर्स ने WWE में आकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। WWE कमेंटेटर विक जोसेफ की पत्नी मैकेंजी मिचेल ने मई 2016 में TNA ज्वाइन किया, और फिर उसको छोड़कर सितंबर 2019 में WWE का हिस्सा बन गई थीं। वह यहां पर डिजिटल होस्ट, लाइव इवेंट होस्ट और बैकस्टेज इंटरव्यूवर का काम करती थीं। मैकेंजी मिचेल को 1 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया था।
WWE से रिलीज किए जाने के बाद मैकेंजी ने 19 जनवरी 2025 को हुए Genesis 2025 के दौरान बैकस्टेज इंटरव्यूवर के रूप में TNA में वापसी की थी। 30-वर्षीय मिचेल को लेकर TNA ने आज यह घोषणा कर दी कि उन्होंने कंपनी के साथ एक डील साइन कर ली है। अब ऐसे में देखना होगा कि वह अपने अनुभव के आधार पर वही काम करती हैं जिसमें उन्हें महारथ हासिल है, या फिर वह कुछ और नया एवं बेहतर करने का प्रयास करने वाली हैं।
WWE NXT में नजर आए थे TNA X-Division चैंपियन 'मॉन्स्टर' मूस
WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी ने इस हफ्ते शो की शुरुआत की थी। उन्होंने नए शील्ड को ललकार लगाते हुए आने की चुनौती दी थी, लेकिन उनकी जगह TNA X-Division चैंपियन 'मॉन्स्टर' मूस नजर आए थे। इन दोनों के बीच जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट हुआ था जहां मूस ने फेमी से मुकाबला लड़ने की इच्छा जताई थी। ओबा ने कहा था कि ऐसा होगा, लेकिन उन्होंने कोई भी जगह नहीं बताई थी। इसके साथ ही नो क्वार्टर कैच क्रू ने एक नॉन-टाइटल टैग टीम मैच के लिए TNA टैग टीम चैंपियंस द हार्डी बॉयज को चैलेंज कर दिया था। WWE दिग्गज मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने इसको स्वीकार कर लिया है और वह अगले हफ्ते NXT में नजर आएंगे।