"Brock Lesnar का ट्रैक्टर से रिंंग को तोड़ना मोमेंट ऑफ द ईयर था"- पूर्व WWE Star ने दिया बहुत बड़ा बयान

brock lesnar tractor summerslam 2022
पूर्व WWE स्टार ने बताया 2022 का अपना मोमेंट ऑफ द ईयर

WWE: WWE में 2022 में कई यादगार मोमेंट्स देखने को मिले, जिनमें से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा ट्रैक्टर की मदद से रिंग को टेढ़ा करना भी एक रहा। अब UnSkripted पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर रिकार्डो रॉड्रिगेज़ (Ricardo Rodriguez) ने कहा है कि इस ट्रैक्टर वाले लम्हे को "मोमेंट ऑफ द ईयर" अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए।

2022 में इसके अलावा भी कई अन्य यादगार पल देखने को मिले, जिनमें ब्रे वायट की वापसी, पेज का AEW में इन-रिंग रिटर्न और सीएम पंक की वापसी भी शामिल रही। वहीं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का कई सालों बाद पहला मैच और कोडी रोड्स की कंपनी में वापसी भी बहुत खास मोमेंट्स में से एक रही। मगर Sportskeeda Wrestling पर चर्चा करते हुए रॉड्रिगेज़ ने कहा:

"दुर्भाग्यवश इंटरनेट के कारण अन्य सभी मोमेंट्स पहले ही उजागर हो गए थे। मुझे भी शर्म आनी चाहिए कि मैं कई लम्हों के बारे में उनके होने से पहले ही जान चुका था। ये सोशल मीडिया का खराब पहलू है क्योंकि इससे कई मोमेंट्स का मजा किरकिरा हो गया था। हमें अगर उन लम्हों बारे में जानकारी ना होती तो वो ज्यादा खास बन सकते थे। हमें ब्रॉक लैसनर के ट्रैक्टर मोमेंट के बारे में जानकारी नहीं थी, इसलिए मैं उसे साल का सबसे खास मोमेंट मानता हूं क्योंकि हमें अन्य घटनाओं के बारे में पहले से जानकारी थी।"

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में किससे होगा Brock Lesnar का मैच?

The Brock Lesnar & Omos segment from #WWERAW is about to hit 1 million views on WWE's YouTube channel.It's the most viewed segment from Monday's show by almost 500,000 views. https://t.co/ASW0CcfQBr

कुछ महीनों पहले गुंथर समेत ऐसे कई सुपरस्टार्स थे, जिन्हें Brock Lesnar के संभावित WrestleMania अपोनेंट के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन WWE ने उन्हें ओमोस के खिलाफ मैच देकर सबको चौंका दिया है। आपको याद दिला दें कि Raw में दोनों सुपरस्टार्स के फेस-ऑफ को क्राउड से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

उस सैगमेंट में ओमोस बेहतर साबित हुए, जिससे उन्होंने संकेत दिए हैं कि उनका लैसनर के साथ मैच धमाकेदार रह सकता है। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर अपने 7 फुट 3 लंबे प्रतिद्वंदी पर जर्मन सुपलेक्स या एफ-5 लगाने में सफल हो पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment