'The Rock शामिल होंगे तब वापसी करूंगा'- विवादित पूर्व WWE स्टार की अनोखी शर्त, 9 साल पहले कहा था अलविदा

WWE
पूर्व स्टार का खास बयान (Photo: WWE.com)

Ryback Provided Update Potential Return: पूर्व WWE स्टार रायबैक (Ryback) ने कंपनी में अपनी वापसी को लेकर इस बार बड़ा बयान दिया है। आप सभी जानते हैं कि वो ज्यादातर विवादों में ही रहे। WWE से जाने के बाद उन्होंने विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच को हमेशा सवालों के घेरे में लिया। रायबैक ने WWE में वापसी के लिए एक अनोखी शर्त रखी है। उनका कहना है कि जब द रॉक इस मामले में शामिल होंगे तब वो एंट्री करने के लिए तैयार हो जाएंगे।

Ad

रायबैक ने सोशल मीडिया पर कुछ फैंस के सवालों के जवाब दिए और कंपनी में संभावित वापसी पर अपडेट प्रदान किया। उन्होंने 2016 में कंपनी छोड़ दी थी। 2018 के बाद से अभी तक उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा है। रायबैक आए दिन WWE और ट्रिपल एच की आलोचना करते रहते हैं। उनकी बातों से ऐसा भी लगता है कि वो दोबारा रेसलिंग के मूड में नहीं हैं। हालांकि, आगे जाकर कोई भी संभावना बन सकती है। हो सकता कि वो WWE में वापस आ जाएं।

एक फैन ने रायबैक से पूछा कि क्या वो WWE में वापसी पर विचार करेंगे। जवाब में दिग्गज ने कहा,

ऐसा होने के लिए कुछ गलतियों को सुधारने की जरूरत है। ईमानदारी से कहूं तो द रॉक को इसमें शामिल होना पड़ेगा।
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 में दिखेगा द रॉक का जलवा

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में द रॉक ने वापसी कर बवाल मचाया था। उन्होंने कोडी रोड्स से कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे सभी चौंक गए। रॉक ने कोडी से उनकी आत्मा की मांग की। साथ ही साथ उनका चैंपियन बनने के लिए भी कहा। Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। वहां पर द ग्रेट वन और मौजूदा चैंपियन का सैगमेंट होगा। रॉक द्वारा दिए गए ऑफर का जवाब कोडी को देना है। उनके अगले कदम पर सभी की नज़रें टिकी हैं। वैसे द फाइनल बॉस कुछ ना कुछ ऐसा जरूर करेंगे जिससे सभी हैरानी में पड़ सकते हैं। कोडी और उनके बीच चल रही स्टोरी अब काफी मजेदार हो गई है। कंपनी ने आगे के लिए भी जरूर अच्छा प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications