पूर्व WWE सुपरस्टार ने AEW में सीएम पंक के साथ रीयूनियन के दिए संकेत

AEW में सीएम पंक और सेरेना डीब का रीयूनियन देखने को मिल सकता है
AEW में सीएम पंक और सेरेना डीब का रीयूनियन देखने को मिल सकता है

WWE का हिस्सा रह चुकी वर्तमान AEW स्टार सेरेना डीब (Serena Deeb) हाल ही में Wrestling Inc. Daily पर गेस्ट थीं। इस शो के दौरान सेरेना ने AEW स्टार सीएम पंक के साथ WWE में बिताए गए समय के बारे में बात की और साथ ही सेरेना ने सीएम पंक के साथ रीयूनियन करने के भी संकेत दिए।

सेरेना ने खुलासा किया कि उनका सीएम पंक के साथ रिलेशनशिप काफी अच्छा है और उन्हें खुशी है कि पंक और वो एक ही प्रमोशन में मौजूद हैं। सेरेना ने कहा-

"मुझे यह काफी पसंद आया। हमलोगों का रिश्ता काफी अच्छा है। हम दोनों ने अतीत में कई सालों तक मिलकर काफी अच्छा काम किया था। मैं पंक से सबसे पहले साल 2005 में OVW में मिली जब उन्होंने पहली बार वहां रिपोर्ट किया था और पॉल हेमन शो बुक कर रहे थे और पंक उनके गाए थे।"

सेरेना डीब कई साल पहले भी साथ काम कर चुके हैं। सेरेना ने बताया कि पंक ने उन्हें शीमर का हिस्सा बनने में मदद की थी और इसके बाद इन दोनों ने WWE में साथ काम किया था। बता दें, WWE में स्ट्रेट ऐज सोसाइटी नाम का एक स्टेबल हुआ करता था और पंक के साथ-साथ सेरेना डीब भी इस स्टेबल का हिस्सा हुआ करती थीं। सेरेना वर्तमान समय में AEW में हिकारू शिडा जबकि सीएम पंक, MJF के साथ फ्यूड कर रहे हैं।

सेरेना ने सीएम पंक के साथ रीयूनियन के बारे में बात करते हुए कहा -

" वो एक बेहतरीन स्टोरीटेलर हैं। वो कुछ ऐसी चीज़ें करते हैं जिससे मैं हैरान रह जाती हूं। वह सचमुच रेसलिंग बिजनेस में सबसे सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं और हम दोनों का रिश्ता काफी अच्छा है। हमलोग हर हफ्ते बात करते हैं और सबकुछ सही है और हां, आने वाले समय में हमारा रीयूनियन देखने को मिल सकता है।"

AEW में सीएम पंक को WWE जैसी सफलता हासिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए

कई फैंस AEW में स्ट्रेट ऐज सोसाइटी की वापसी होते हुए देखना चाहते हैं लेकिन पंक को इस रेसलिंग कंपनी में WWE से जुड़ी चीज़ें नहीं करनी चाहिए। अतीत में की हुई चीज़ों को दोहराना शायद पंक के लिए सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि AEW को ऐसा करने से बचना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now