Tegan Nox Reacts WWE Releases: WWE ने हाल ही में ढेरों रेसलर्स को रिलीज किया है। हर साल काफी सारे सुपरस्टार्स का पत्ता कट जाता है और उनका WWE से सफर खत्म हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), कोरा जेड (Cora Jade), डकोटा काई और शेना बैज़लर जैसे कुछ चर्चित नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। अब एक पूर्व WWE स्टार ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
टेगन नॉक्स ने WWE में काफी समय तक काम किया लेकिन नवंबर 2024 में उन्हें रिलीज कर दिया गया। वो दो अलग-अलग मौकों पर रिलीज हुईं। अब नॉक्स ने हाल ही में रिलीज किए गए स्टार्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इतने टैलेंटेड रेसलर्स को रिलीज करना गलत है। उन्होंने WWE पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा,
"सोचिए इस तरह के टैलेंट को रिलीज किया गया। यह जगह पागलपन से भरी है।"
WWE ने अब तक किन-किन रेसलर्स को रिलीज कर दिया है?
WWE हर साल WrestleMania के बाद कुछ स्टार्स को रिलीज करता है। हर बार कुछ नाम फैंस को हैरानी में डाल देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। WWE ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया। इसके अलावा मेन रोस्टर के विमेंस डिवीजन की शेना बैज़लर, डकोटा काई, केडन कार्टर और कटाना चांस को भी निकाल दिया गया।
रिलीज किए गए स्टार्स की लिस्ट में NXT के काफी रेसलर्स हैं। WWE ने जिजी डोलिन, एडी थॉर्प, ओरो मेंसाह, जेवियर बर्नाल, जो कॉफी, मार्क कॉफी, वुल्फगैंग, कोरा जेड और राइली ऑस्बोर्न को निकल दिया। WWE से रिलीज के बाद इन स्टार्स के पास अन्य जगह अपना नाम बनाने का मौका होगा। पिछले कुछ साल से रेसलर्स रिलीज हो रहे हैं।
काफी रेसलर्स अपनी नई शुरुआत करते हैं और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं। इसमें सबसे अच्छा उदाहरण जिंदर महल का है। पिछले साल उन्हें WrestleMania के बाद रिलीज किया गया था। एक साल के अंदर वो इंडिपेंडेंट सर्किट का अहम हिस्सा बन गए हैं और खूब बवाल मचा रहे हैं। हाल ही में रिलीज किए गए रेसलर्स भी इसी तरह से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।