WWE में साथी को धोखा देने के बाद पूर्व चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट की जबरदस्त तस्वीर

WWE Raw में द मिज़ ने किया धमाल और दोस्त को दिया धोखा (Photo: WWE.com)
WWE Raw में द मिज़ ने किया धमाल और दोस्त को दिया धोखा (Photo: WWE.com)

The Miz Shares Post: WWE Raw में हील बनने वाले 43-वर्षीय सुपरस्टार द मिज़ (The Miz) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की और उसके जरिए से फैंस से बड़ी बात कही है। Raw के हालिया एपिसोड में आर-ट्रुथ 12 अगस्त 2024 को ब्रॉन्सन रीड के हाथों चोटिल होने के बाद पहली बार नजर आए थे। उन्होंने आते ही द मिज़ को बताया कि वह जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से बात कर चुके हैं और उनका मैच AI से है।

द मिज़ ने उनकी गलती सुधारी और बताया कि वह ग्रुप AOP है। यह दोनों टीम्स जब मैच लड़ रही थीं, तो उस समय पूर्व WWE चैंपियन ने अपने टैग टीम पार्टनर पर हमला कर दिया। इसके बाद वह वहां से चले गए थे। इसके चलते AOP को फायदा मिला और उन्होंने जीत दर्ज कर ली। इनके साथी और द फाइनल टेस्टामेंट लीडर कैरियन क्रॉस ने जब पूर्व टैग टीम चैंपियन द्वारा अपने साथी को हमला करते हुए देखा, तो वह काफी खुश नज़र आए।

मिज़ टीवी होस्ट ने अब सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों को साथ में पोस्ट करके चुप्पी तोड़ी है। इनमें एक उस समय की है, जब ट्रुथ ने उन्हें बैकस्टेज बताया कि उनका टैग टीम मैच है। वहीं दूसरी उस समय की है, जब उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर पर हमला कर दिया था। उन्होंने इसको दो तारीखों के साथ दिखाया है। बैकस्टेज वाली तस्वीर में वह थोड़े नाखुश दिख रहे हैं, जबकि रिंग वाली फोटो में वह नफरत से देखते हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि क्रॉस मुस्कुरा रहे हैं।

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार द मिज़ को हील किरदार निभाना पसंद है

WWE स्टार द मिज़ ने कुछ समय पहले कोडी रोड्स के यूट्यूब शो What Do You Wanna Talk About में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें हील किरदार करना पसंद है। उनका कहना था कि सिर्फ एक ही दिक्कत होती है कि आपकी टी-शर्ट सेल्स में कमी आ जाती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह एक बेबीफेस सिर्फ इसलिए थे, क्योंकि वह आर ट्रुथ के साथ थे। द मिज़ का कहना था कि ऐसा हर किसी के साथ हो जाता है, जिन्होंने ट्रुथ के साथ काम किया हो।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now