Ryback Wants Match Roman Reigns & Others: पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक (Ryback) ने पिछले कुछ सालों में कई बार वापसी के संकेत दिए हैं। वो WWE के बारे में कई बार जिक्र करते हुए नज़र आते हैं। अब 43 साल के इस स्टार ने रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना समेत कुछ बड़े स्टार्स से लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। रायबैक ने काफी समय तक WWE में काम किया और 2016 में उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया।
कुछ समय पहले ही रायबैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की। इसके द्वारा उनसे रिंग में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया। रायबैक ने बताया कि अभी उन्हें गर्दन और कंधे में परेशानी है। हालांकि, अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो मौजूदा आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का सामना करना चाहेंगे। इसी बीच उन्होंने सीएम पंक, जॉन सीना, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को भी ललकारा और उनपर निशाना साधा। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,
"अगर, मैं वापस आता हूं, तो यह खुशी की बात होगी। मेरी लिस्ट पर ब्रॉन ब्रेकर का नाम होगा। मुझे लगता है कि ऐसे कई सारे मैच हैं। मैं सीएम पंक के साथ दुश्मनी पूरी तरह खत्म करके उनका मुंह बंद कराना चाहूंगा। मुझे लगता है कि जॉन सीना के साथ बिजनेस खत्म करना है। मेरे हिसाब से द शील्ड के पूर्व सदस्य रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से भी मुझे बदला लेना है।"
आप नीचे रायबैक का वीडियो देख सकते हैं:
बता दें कि रायबैक का WWE में आखिरी मैच कलिस्टो के खिलाफ आया था। 2016 के Payback इवेंट के किकऑफ शो में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में रायबैक को हार मिली थी।
WWE में वापसी के लिए रायबैक ने रखी बड़ी शर्त
पिछले महीने सोशल मीडिया पर आकर रायबैक ने WWE में वापसी की संभावना पर बात की थी। इसी बीच उन्होंने बताया कि अगर द रॉक किसी तरह से उनके रिटर्न से जुड़ी चीजों में शामिल होते हैं, तो फिर यह संभव है। उन्होंने कहा,
"कुछ गलतियों को सही करने की जरूरत है। ईमानदारी से बताऊं, तो यह (WWE में रिटर्न) होने के लिए द रॉक को किसी तरह से इन चीजों में शामिल होना पड़ेगा।"
आप नीचे रायबैक से जुड़ी यह वीडियो देख सकते हैं: