वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान, WWE से निकाले गए रेसलर्स के बीच होगी जंग; रचा जाएगा इतिहास? 

WWE, Dolph Ziggler, Nic Nemeth, Matt Riddle, TNA,
क्या पूर्व WWE स्टार मैट रिडल TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Nic Nemeth vs Matt Riddle Match Booked: कई सुपरस्टार्स को WWE छोड़ने के बाद दूसरी रेसलिंग कंपनी में काफी सफलता मिल चुकी है। ऐसे ही दो पूर्व WWE स्टार्स के बीच अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जंग होने वाली है। बता दें, यह पहला मौका है जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड टाइटल मुकाबला बुक किया गया है। निक नेमेथ (Nick Nemeth) को WWE में डॉल्फ ज़िगलर के नाम से जाना जाता था। उन्होंने मौजूदा समय में ना केवल TNA में सफल करियर बना लिया है बल्कि वो TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बन चुके हैं। डॉल्फ को WWE ने खुद कंपनी से रिलीज करने का फैसला किया था।

Ad

वहीं, मैट रिडल को विवादों में फंसने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। मैट रिलीज के बाद इंडिपेंडेट सर्किट में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सुर्खियों में बने हुए हैं। Awesome Championship Wrestling ने हाल ही में निक नेमेथ vs रिडल के मैच का ऐलान किया और मुकाबले में TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर रहने वाली है। इस मुकाबले का आयोजन 4 जनवरी 2025 को न्यूयार्क के MJN Center में होने वाले Poughkeepsie Rumble इवेंट में होगा। इस बात में कोई शक नहीं है यह धमाकेदार मुकाबला साबित हो सकता है। अब देखना रोचक होगा कि मैट रिडल इस मैच में निक नेमेथ से TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच पाते हैं या नहीं।

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार मैट रिडल शायद TNA के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे

मैट रिडल ने 29 नवंबर 2024 को Turning Point के जरिए TNA में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कुशिडा और जैकरी वेंट्ज के साथ टीम बनाकर द हार्डीज और एस ऑस्टिन का सामना किया था। इस मुकाबले में मैट की टीम को हार मिली थी। रिडल का बैकस्टेज अच्छे से स्वागत हुआ था लेकिन वो शायद TNA के लिए दोबारा काम नहीं कर पाएंगे। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैट रिडल को मैच में ट्रे मिगेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। बता दें, ट्रे यात्रा संबंधी दिक्कतों की वजह से मुकाबले के लिए पहुंच नहीं पाए थे। यह भी बताया गया कि TNA मैट रिडल के साथ दोबारा काम करने को लेकर इच्छुक नहीं है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications