Nic Nemeth Becomes TNA World Champion: पूर्व WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) उर्फ निक नेमेथ (Nick Nemeth) ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें, निक हाल ही में संपन्न हुए Slammiversary में 5 दूसरे रेसलर्स को शिकस्त देते हुए नए TNA वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं।
मूस ने Slammiversary में सिक्स-मैन एलिमिनेशन मैच में अपना TNA वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया था। वो इस मुकाबले से एलिमिनेट होने वाले दूसरे सुपरस्टार थे और उनके एलिमिनेट होने के साथ ही मैच में नया चैंपियन मिलना पक्का हो गया। जोश एलेक्जेंडर ने इस मुकाबले में फैन फेवरेट सुपरस्टार जो हेंड्री को लो ब्लो हिट करते हुए हील टर्न ले लिया और जल्द ही उन्हें C4 देते हुए एलिमिनेट कर दिया। इस मुकाबले के अंत में केवल निक नेमेथ और फ्रैंकी कजारियन रिंग में बचे रह गए।
फ्रैंकी ने निक के डेंजर जोन मूव को ब्लॉक करने के बाद उन्हें बैकस्टैबर दे दिया। जल्द ही, नेमेथ ने फाइट बैक किया और कजारियन को सुपरकिक हिट करने के बाद उन्हें डेंजर जोन देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही निक नेमेथ ने अपने करियर में पहली बार TNA वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है। वहीं, मूस के TNA वर्ल्ड चैंपियन के रूप में 189 दिन लंबे टाइटल रन का अंत हो चुका है।
WWE ने पिछले साल 21 सितंबर को दूसरे कई रेसलर्स के साथ-साथ डॉल्फ जिगलर को भी कंपनी से रिलीज कर दिया था। देखा जाए तो डॉल्फ दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी से रिलीज होने के बाद भी बिजनेस में काफी अच्छा कर रहे हैं।
डॉल्फ जिगलर अपने WWE करियर में वर्ल्ड चैंपियन बन पाए थे?
डॉल्फ जिगलर को WWE में अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा था। हालांकि, डॉल्फ को एक वक्त बड़ा पुश दिया गया था और उन्हें अपने करियर में दो मौकों पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी मौका मिला था।
इसके अलावा जिगलर दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में 1 मौके पर NXT चैंपियनशिप, 6 मौके पर आईसी चैंपियनशिप और 2 मौके पर यूएस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। यही नहीं, डॉल्फ अपने WWE करियर में 4 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं।