"उन्हें कभी चैंपियनशिप हारनी नहीं चाहिए थी"- पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिग्गज को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज ने ड्रू मैकइंटायर की तारीफ की
WWE दिग्गज ने ड्रू मैकइंटायर की तारीफ की

Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, उनका मेन इवेंट रन लाइव फैंस के सामने नहीं आया। इस चीज़ से हर कोई निराश रहा था। हाल ही में रेसलिंग दिग्गज और पूर्व WWE सुपरस्टार एडम बॉम्ब (Adam Bomb) ने बताया कि वो ड्रू मैकइंटायर के फैन हैं। वो कभी ड्रू को चैंपियनशिप हारते हुए नहीं देखना चाहते थे।

Ad

BOXPark Wembley में हुई Hooked on Wrestling की Royal Rumble Watch Party पर पूर्व WWE सुपरस्टार एडम बॉम्ब ने Sportskeeda Wrestling के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया कि स्कॉटिश सुपरस्टार को कभी चैंपियनशिप हारनी नहीं चाहिए थी। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि ड्रू मैकइंटायर को टाइटल हारना ही नहीं चाहिए था। यह सिर्फ मेरा मानना है। मुझे लगता है कि वो काफी ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और यह बातें मेरे पसंदीदा स्टार के लिए है।"

आप नीचे पूरा वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

एडम बॉम्ब को ब्रायन एडम्स के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन में बहुत सफलता मिली थी। दोनों KroniK के नाम से जाने जाते थे। उन्होंने दो बार WCW टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी।

WWE में Drew Mcintyre का चैंपियनशिप रन अचानक खत्म हो गया

WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। उनका पहला टाइटल रन जबरदस्त रहा था लेकिन फिर रैंडी ऑर्टन उन्हें हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। उन्होंने कुछ ही हफ्तों में द वाईपर को हराकर अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।

उनका यह टाइटल रन भी शानदार रहा लेकिन Elimination Chamber 2021 के मेन इवेंट में सफलतापूर्वक चैंपियनशिप का बचाव करने के बाद बॉबी लैश्ले ने आकर उनपर हमला किया। बाद में द मिज़ ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। उनके टाइटल रन का अंत काफी निराशाजनक तरीके से हुआ।

बाद में उन्होंने बॉबी लैश्ले को कई बार WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी लेकिन वो जीत नहीं पाए। स्कॉटिश स्टार को कुछ महीनों पहले Clash at the Castle में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी हार मिली थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications