Roman Reigns: रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन (Matt Morgan) ने हाल ही में पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और पूर्व AEW चैंपियन कैनी ओमेगा के बीच एक संभावित ड्रीम मैच को लेकर अपनी बात रखी।रोमन रेंस ने WWE में पिछले चार साल जबरदस्त काम किया। 1316 दिन तक वो चैंपियन रहे। WrestleMania XL में पिछले महीने कोडी रोड्स ने रेंस को हराकर कंपनी में उनकी बादशाहत खत्म की। दूसरी तरफ साल 2019 से टोनी खान के प्रमोशन में टॉप सुपरस्टार के रूप में ओमेगा काम कर रहे हैं। ओमेगा 364 दिन तक AEW वर्ल्ड चैंपियन रहे थे।Gigantic Pop पॉडकास्ट पर एक फैन ने TNA के पूर्व चैंपियन मैट मॉर्गन से पूछा कि क्या वो रोमन रेंस और कैनी ओमेगा के बीच संभावित मुकाबले को एक ड्रीम मैच मानते हैं। पूर्व WWE स्टार मैट ने अपनी सहमति जताई और कहा,(क्या आप मुझसे सहमत हैं, ओमेगा और रेंस मॉर्डन एरा का एक ड्रीम मैच है।)। आसानी से इसका जवाब हां है, बिना किसी सवाल के।रोमन रेंस लंबे समय तक चैंपियन रहे। बहुत ही जबरदस्त काम उन्होंने किया। इस वजह से कई दिग्गज उनके फैन रहे। सभी ने उनके काम की तारीफ की। कुछ दिग्गजों ने तो उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी कहा। WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर कैनी ओमेगा ने दिया था बयानट्विच के एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कैनी ओमेगा ने भी बताया था कि वो रोमन रेंस के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा था,मैं इस चैट में रोमन रेंस की किसी भी निगेटिव चीज को स्वीकार नहीं करूंगा। मैं सच में सोचता हूं कि वो बहुत ही जबरदस्त हैं। वो बिल्कुल भी बोरिंग नहीं हैं। रेंस को उसी तरह पेश किया गया है, जिस तरह मैं होना चाहूंगा। View this post on Instagram Instagram Postकैनी ओमेगा लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थी और हाल ही में उन्होंने वापसी की। दूसरी तरफ रोमन रेंस मेनिया में हार के बाद ब्रेक पर चले गए हैं। वैसे इन दोनों के बीच ड्रीम मैच को लेकर पहले भी कई बयान आ चुके हैं। फ्यूचर में अगर कभी ओमेगा WWE में कदम रखेंगे तो दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये मुकाबला हुआ तो फिर बहुत मजा आएगा। बिजनेस के लिहाज से भी ये अच्छा रहेगा।